ETV Bharat / state

यति नरसिंहानंद ने मांगी माफी, कहा- पूरी राजनीति में सीएम योगी के सिवा किसी और नेता का प्रशंसक नहीं

Yeti Narasimhanand Apologized to CM Yogi: महंत यति नरसिंहानंद गिरि पर जब गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर सीएम योगी से माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि पूरी राजनीति में आपके सिवा किसी और नेता का प्रशंसक नहीं हूं.

यति नरसिंहानंद
यति नरसिंहानंद
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 6:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शिव शक्ति धाम डसना के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने एक वीडियो जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षमा प्रार्थना की. दरअसल, मंगलवार को यति नरसिंहानंद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर वीडियो जारी करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अब गुरुवार को उन्होंने सीएम से माफी मांगी है.

नरसिंहानंद गिरि ने वीडियो में आगे कहा कि सीएम योगी को एक बात बताना चाहता हूं, जो इजराइल में यहूदी महिलाओं और बच्चों के साथ हुआ. इसी तरह की बर्बरता यहां भी महिलाओं और बच्चों के साथ हो सकती है. जिन हिंदुओं ने विश्वास के साथ आपको अपना माना है उनकी रक्षा करनी चाहिए. जरूरी नहीं की सब नेहरू-गांधी और मोदी बने. आप एक नया पाठ लिखिए.

उन्होंने कहा कि पूरी राजनीति में सीएम योगी सिवा किसी और नेता का प्रशंसक नही हूं. मैं आपका प्रशंसक हूं. मैं अपने शिशु अनुयायियों से एक ही बात कहता हूं कि शांतिपूर्वक अपनी बात अधिकारियों, नेताओं और मीडिया के समक्ष रखते रहिए. बता दें कि 10 अक्‍टूबर को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी मामले में यति नरसिंहानंद गिरि ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था. उस दौरान भी उन्‍होंने योगी के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्‍तेमाल किया था.

"मैं लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में दो-तीन दिन कुछ बोला. लेकिन उनका अपमान करने के लिए नहीं बोला. उनकी पुलिस ने जो हम पर अत्याचार किया तो क्रोध वश मेरे मुंह से कुछ निकल गया. मेरी मंशा बिल्कुल भी उनका अपमान करने की नहीं थी. मेरे शब्दों से यदि उन्हें कोई दुख पहुंचा हो तो मैं प्रार्थना करता हूं कि मुझे क्षमा कर दें."

यति नरसिंहानंद गिरि, महंत, शिव शक्ति धाम डसना

ये भी पढ़ें:

  1. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने की इच्छा मृत्यु की मांग, गाजियाबाद में धारा 144 लागू
  2. गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर एक दिन में दो मामले हुए दर्ज, बड़ सकती हैं मुश्किल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शिव शक्ति धाम डसना के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने एक वीडियो जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षमा प्रार्थना की. दरअसल, मंगलवार को यति नरसिंहानंद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर वीडियो जारी करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अब गुरुवार को उन्होंने सीएम से माफी मांगी है.

नरसिंहानंद गिरि ने वीडियो में आगे कहा कि सीएम योगी को एक बात बताना चाहता हूं, जो इजराइल में यहूदी महिलाओं और बच्चों के साथ हुआ. इसी तरह की बर्बरता यहां भी महिलाओं और बच्चों के साथ हो सकती है. जिन हिंदुओं ने विश्वास के साथ आपको अपना माना है उनकी रक्षा करनी चाहिए. जरूरी नहीं की सब नेहरू-गांधी और मोदी बने. आप एक नया पाठ लिखिए.

उन्होंने कहा कि पूरी राजनीति में सीएम योगी सिवा किसी और नेता का प्रशंसक नही हूं. मैं आपका प्रशंसक हूं. मैं अपने शिशु अनुयायियों से एक ही बात कहता हूं कि शांतिपूर्वक अपनी बात अधिकारियों, नेताओं और मीडिया के समक्ष रखते रहिए. बता दें कि 10 अक्‍टूबर को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी मामले में यति नरसिंहानंद गिरि ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था. उस दौरान भी उन्‍होंने योगी के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्‍तेमाल किया था.

"मैं लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में दो-तीन दिन कुछ बोला. लेकिन उनका अपमान करने के लिए नहीं बोला. उनकी पुलिस ने जो हम पर अत्याचार किया तो क्रोध वश मेरे मुंह से कुछ निकल गया. मेरी मंशा बिल्कुल भी उनका अपमान करने की नहीं थी. मेरे शब्दों से यदि उन्हें कोई दुख पहुंचा हो तो मैं प्रार्थना करता हूं कि मुझे क्षमा कर दें."

यति नरसिंहानंद गिरि, महंत, शिव शक्ति धाम डसना

ये भी पढ़ें:

  1. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने की इच्छा मृत्यु की मांग, गाजियाबाद में धारा 144 लागू
  2. गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर एक दिन में दो मामले हुए दर्ज, बड़ सकती हैं मुश्किल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.