नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार को एक महिला ने बहादुरी से एक फोन स्नैचर को पीछा कर दबोच लिया. महिला का नाम रुचि गुलयानी है. दरअसल, मोती नगर से राजौरी गार्डन स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए वह घर से निकली. उसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने रूचि से उसका फ़ोन छीनने की कोशिश की, जिसमें वो सफल नहीं हो पाए तो स्कूटी के पीछे बैठा बदमाश वापस महिला के पास लौटा और जबरन उनका मोबाइल लूट कर स्कूटी से भागने लगे.
इसके बाद महिला ने हार नहीं मानी. वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार से उनका पीछा करने के लिए मदद मांग कर पीछा करने लगी. इस दौरान उन बदमाशों ने टैगोर गार्डन के सी-ब्लॉक स्थित इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक और राहगीर से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और भागने लगे. महिला भी लगातार उनका पीछा करती रही.
आखिरकार ट्रैफिक की वजह से उन बदमाशों की रफ्तार धीमी हुई, जिस पर इस मौके को भांपते हुए महिला सकूटी से उतरी और लपकते हुए स्कूटी के पीछे बैठे बदमाश पर झपट्टा मार कर उसे गिरा दिया. जिस स्कूटी सवार ने महिला को लिफ्ट दिया था, उसकी सहायता से उन्होंने बदमाश पर काबू कर लिया. इस बीच स्कूटी चला रहा बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले इंटरनेशनल इमीग्रेशन रैकेट का मास्टरमाईंड गिरफ्तार
महिला आरोपी बदमाश और दोनों लूटे गए मोबाइल को लेकर राजौरी गार्डन थाने पहुंची, जहां उन्होंने पुलिस को इस वारदात की शिकायत दी. इस दौरान स्नैचिंग के दूसरा पीड़ित भी वहां पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में उसके नाबालिग होने का पता चला.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ताओं के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पकड़े गए नाबालिग के साथी की तलाश में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस ने अफ्रीकन ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार
द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान, मैसवेल के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया का रहने वाला है. इसके पास से फाईन क्वालिटी की 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप