ETV Bharat / state

दुबई से अंडर गार्मेंट में छिपाकर सोना ला रही थी महिला, IGI एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

IGI एयरपोर्ट के T-3 पर कस्टम डिपार्टमेंट ने दुबई से आ रही एक महिला से 603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद किया है. महिला को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर

अंडर गार्मेंट में छुपाकर सोना स्मगल ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से सोने की स्मगलिंग करने वाली एक महिला को 10 लाख 85 हज़ार के सोने के साथ पकड़ा है.

अंडर गार्मेंट में छुपाकर सोना स्मगलिंग

कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह के मुताबिक एक इन्फॉर्मेशन के तहत कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आई इस महिला को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के बाद तलाशी के लिए रोका.

603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद
उसके बैग की चेकिंग की और लेडी स्टाफ ने पर्सनल सर्च किया तो चेकिंग के दौरान लेडी कस्टम स्टाफ को महिला के पास से ओवल शेप के रोल में से लगभग 603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद हुआ.

Woman caught with 603 grams of gold in custom check on IGI T3
603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद
अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 10 लाख 86 हजार 875 रुपये बताई जा रही है.

महिला ने कबूली सोना स्मगलिंग करने की बात
पूछताछ में महिला ने खुद बताया कि वो अपनी पिछली तीनों यात्रा में भी स्मगलिंग की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. जिसके बाद कस्टम ने मिले सोने को जब्त कर लिया. साथ ही महिला को अरेस्ट कर कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से सोने की स्मगलिंग करने वाली एक महिला को 10 लाख 85 हज़ार के सोने के साथ पकड़ा है.

अंडर गार्मेंट में छुपाकर सोना स्मगलिंग

कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह के मुताबिक एक इन्फॉर्मेशन के तहत कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आई इस महिला को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के बाद तलाशी के लिए रोका.

603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद
उसके बैग की चेकिंग की और लेडी स्टाफ ने पर्सनल सर्च किया तो चेकिंग के दौरान लेडी कस्टम स्टाफ को महिला के पास से ओवल शेप के रोल में से लगभग 603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद हुआ.

Woman caught with 603 grams of gold in custom check on IGI T3
603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद
अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 10 लाख 86 हजार 875 रुपये बताई जा रही है.

महिला ने कबूली सोना स्मगलिंग करने की बात
पूछताछ में महिला ने खुद बताया कि वो अपनी पिछली तीनों यात्रा में भी स्मगलिंग की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. जिसके बाद कस्टम ने मिले सोने को जब्त कर लिया. साथ ही महिला को अरेस्ट कर कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से सोने की स्मगलिंग करने वाली एक महिला को 10 लाख 85 हज़ार के सोने के साथ पकड़ा है.

Body:कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार एक इन्फॉर्मेशन के तहत कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आई इस महिला को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के बाद तलाशी के लिए रोका. उसके बैग की चेकिंग की और लेडी स्टाफ ने पर्सनल सर्च किया तो चेकिंग के दौरान लेडी कस्टम स्टाफ को महिला के पास से ओवल शेप के रोल में से लगभग 603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद हुआ.
अधिकारियों के अनुसार बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 10 लाख 86 हज़ार 875 रुपये बताई जा रही है. Conclusion:पूछताछ में महिला ने खुद बताया कि वह अपनी पिछली तीनो यात्रा में भी सम्मगलिंग की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. जिसके बाद कस्टम ने मिले सोने को जब्त कर महिला को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.