नई दिल्ली: एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये के बकाए की मांग को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा ने पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाने का अभियान शुरू किया है. जिसके चलते चांदनी चौक में हत्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने किया.
गलियों में लगाई झाडू
इस दौरान विजय गोयल ने गलियों में झाडू भी लगाई. उनका कहना है कि अगर आज एमसीडी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रही है तो उसके लिए जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है, क्योंकि वो निगम की सत्ता के लिए भाजपा को बदनाम करना चाहती है.