नई दिल्ली: सर्द मौसम के बाद दिल्ली का पारा चढ़ा तो पूर्ण राज्य के मुद्दे पर सियासत गर्मा रही है, 'आप' ने बीजेपी का मेनिफेस्टो जलाया तो केंद्रीय मंत्री विजय गोयल सीएम केजरीवाल पर जमकर बरसे.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में पार्टियों के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने बुधवार को जंतर-मंतर पर केजरीवाल सरकार का मेनिफेस्टो फूंका. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल को निशाने पर लिया और कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले चार सालों में जिस तरीके से आम जनता के साथ खिलवाड़ किया उससे सभी लोग वाकिफ हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकाल में ना तो बिजली की सुविधा दी, ना पानी की सुविधा दी और न ही स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सकी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में हम लोगों को आगाह करना चाहते हैं कि वो आम आदमी पार्टी का साथ देकर फिर जाल में ना फंसे.
जंतर मंतर पर काफी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इनमें दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह समेत कई कार्यकर्ता जुटे रहे.
जंतर मंतर पर इक्टठा हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो आप का मेनिफेस्टो जलाकर होलिका दहन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक टावर बनाया गया था जिस पर आम आदमी पार्टी के वादों का जिक्र किया गया था.