नई दिल्ली: होली की रौनक बाजारों में दिखने लगी है, रंग अबीर के साथ-साथ, कई सारी वैराइटियों वाली गुझियाबाजारों में सज गई है. राजधानी के सबसे फेमस बंगाली मार्केट में मिठाइयों की दुकानो में कई तरह की गुझिया मिल रही है. केसर, चॉकलेट और कई तरह की गुझिया बाजारों में बिक रही है.
बंगाली मार्केट में लगभग तमाम दुकानों पर गुझिया के अलग अलग प्रकार मिल रहे हैं, अलग फ्लेवर और टेस्ट कीगुझिया जिसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए. दुकानदारों ने भी इस खास त्यौहार के लिए कई तरीके की वैरायटी गुझिया में रखी है. जोकि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
बंगाली मार्किट की फेमस भीमसेन मिष्ठान के मालिक ने बताया कि होली पर हमेशा की तरह इस बार भी गुझियाकी कई तरह की वैराइटी है. जिसमें केसर, चॉकलेट, चंद्रकला और आम गुझिया शामिल है. उन्होंने बताया कि गुझिया की वैरायटी होने के चलते यहां पर दूर-दराज से लोग गुझिया खरीदारी के लिए आ रहे हैं. जिससे कि लोग त्यौहार पर एक दूसरे का मुंह मीठा कर सकें.
350 से लेकर 650 रुपये किलोग्राम तक है दाम
बता दें कि बंगाली मार्केट में कई तरह की गुझिया मिल रही है. जिनकी आमतौर पर कीमत 350 से लेकर 650 किलो तक होती है. ये सभी देसी घी से बनाई जाती है. साथ ही गुझिया गिफ्ट पैक भी है जो ग्राहकों को और भी ज्यादा आकर्षित कर रही है. इन पैकिंग्स में पिचकारी और रंग भी दिए जा रहे हैं.
फिलहाल होली के नजदीक आते ही बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. लोग खरीदारी में भी जुटे हुए हैं और स्वादिष्ट लजीज मीठीगुझियाका स्वाद भी ले रहे हैं.