ETV Bharat / state

G20 Summit के दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो इस रूट मैप को जरूर पढ़ लें - दिल्ली यातायात पुलिस

राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें दुनिया के कई राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. इस दौरान दिल्लीवालों को असुविधा हो सकती है, खासकर यातायात व्यवस्था को लेकर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने राजधानी में यातायात व्यवस्था का पूरा रूट मैप तैयार कर लिया है. वैसे तो पुलिस ने 8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली न आने की सलाह दी है. साथ में कहा है कि अगर आपको अति आवश्यक काम से दिल्ली आना है तो यातायात पुलिस आपकी सहायता भी करेगी. किसी भी हेल्थ एमरजेंसी में पुलिस आपको अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी.

वहीं, इस दौरान अगर आपको ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाना है तब भी पुलिस आपकी सहायता करेगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दिल्ली के साथ ही एनसीआर के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. यहां आने और जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलना चाहिए.

इस दौरान मेट्रो सेवा पूरी तरह से संचालित रहेगी. इसलिए यदि जरूरी न हो तो अपने वाहन से यात्रा करने से बचें. हम आप को ऐसे रूट के बारे में बता रहे हैं, जो जी20 के दौरान खुले रहेंगे. घर से निकलते समय अतिरिक्त समय लेकर निकलें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो,

etv gfx
etv gfx

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वालों के लिए रूटः धौला कुआं-रिंग रोड-नारायणा फ्लाइओवर-मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड-शादीपुर फ्लाइओवर-पटेल रोड (मुख्य मथुरा मार्ग)- पूसा गोल चक्कर-पूसा रोड-दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनाट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड- अजमेरी गेट साइड के लिए भवभूति मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूटः युधिष्ठिर सेतु-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर-झंडेवालान गोल चक्कर-डीबी गुप्ता रोड- शीला सिनेमा रोड-पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूटः रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय कालेखां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतु-आइएसबीटी कश्मीरी गेट-लोथियन रोड-छत्ता रेल-एसपी मुखर्जी मार्ग-कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें.

पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली की तरफ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रूटः पंजाबी बाग जंक्शन-रोहतक रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर-लोथियन रोड-छत्ता रेल-कौड़िया पुल से पहुंचें.

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण दिल्ली से आने वालों के लिए रूटः धौला कुआं फ्लाईओवर - रिंग रोड-एम्स चौक बरापुला -लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड - लोधी रोड-नीला गुम्बद-हजरत निजामुद्दीन मार्ग निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड से पहुंचें. वहीं, पूर्वी दिल्ली से नोएडा लिंक रोड - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निजामुद्दीन एंट्री- दो रोड से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचे. जबकि पश्चिम दिल्ली से पंजाबी बाग जंक्शन-महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड)– राजा गार्डन चौक- नारायणा फ्लाईओवर-धौला कुआं फ्लाइओवर-रिंग रोड-एम्स चौक- बारापुला- लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड से स्टेशन पहुंचें.

उत्तरी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए रूटः मुकरबा चौक- डॉ. केबी हेडगेवार मार्ग (आउटर रिंग रोड) - मजनू का टीला- चंदगी राम अखाड़ा- रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप जीटी रोड शास्त्री पार्क पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड -दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

दक्षिणी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए रूटः धौलाकुआं फ्लाइओवर - वंदे मातरम मार्ग-दयाल चौक-फैज रोड-न्यू रोहतक रोड- लिबर्टी सिनेमा- नवहिंद स्कूल मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंचें. पूर्वी दिल्ली से

नोएडा लिंक रोड/पुस्ता रोड- शास्त्री पार्क- जीटी रोड - युधिष्ठिर सेतु- जीटी करनाल रोड- रानी झांसी फ्लाइओवर के नीचे राम बाग मार्ग वीर बंदा बैरागी मार्ग- ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें. उत्तरी और पश्चिम दिल्ली से आजादपुर चौक-रिंग रोड- प्रेम बाड़ी पुल -महाराजा नाहर सिंह मार्ग - बंदा बैरागी मार्ग-ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें. पंजाबी बाग जंक्शन - रोहतक रोड-न्यू रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें.

एयरपोर्ट के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था

  1. एनएच 48- राव गजराज सिंह मार्ग-पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें. टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजस टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचें.
  2. द्वारका मोड़-एनएच-48 नएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजस टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे.
  3. एम्स चौक-रिंग रोड-मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग-संजय टी प्वाइंट-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे वहीं संजस टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे.

पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी1 तक यात्रियों को पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी-द्वारका रोड - रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर- लेने की सलाह दी गई है. वहीं, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी 3 और टी1 तक, यात्री आइएसबीटी कश्मीरी गेट - रानी झांसी फ्लाईओवर - रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी द्वारका रोड - रोड नंबर 224 का उपयोग कर सकते हैं। डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर-22, द्वारका रोड - यूईआर-II-सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड/उल्लान बटार मार्ग और टर्मिनल टी1 से यात्रा कर सकते हैं.

अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि समापन रिंग रोड पर होगा

प्रवेश स्थान समापन
गाजीपुर बॉर्डरआईएसबीटी सराय काले खां
अप्सरा बॉर्डरआईएसबीटी कश्मीरी गेट
चिल्ला बॉर्डरआईएसबीटी सराय काले खां
बदरपुर बॉर्डरआश्रम चौक
टीकरी बॉर्डरपीरागढ़ी चौक
सिंघू बॉर्डरमुकरबा चौक

ये भी पढ़ें : G20 Summit: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने साइटों का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा

ये भी पढ़ें : G20 Summit के चलते दिल्ली में लगातार तीन दिन रहेगा अवकाश, बाहर घूमने का प्लान बना रहे लोग

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने राजधानी में यातायात व्यवस्था का पूरा रूट मैप तैयार कर लिया है. वैसे तो पुलिस ने 8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली न आने की सलाह दी है. साथ में कहा है कि अगर आपको अति आवश्यक काम से दिल्ली आना है तो यातायात पुलिस आपकी सहायता भी करेगी. किसी भी हेल्थ एमरजेंसी में पुलिस आपको अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी.

वहीं, इस दौरान अगर आपको ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाना है तब भी पुलिस आपकी सहायता करेगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दिल्ली के साथ ही एनसीआर के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. यहां आने और जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलना चाहिए.

इस दौरान मेट्रो सेवा पूरी तरह से संचालित रहेगी. इसलिए यदि जरूरी न हो तो अपने वाहन से यात्रा करने से बचें. हम आप को ऐसे रूट के बारे में बता रहे हैं, जो जी20 के दौरान खुले रहेंगे. घर से निकलते समय अतिरिक्त समय लेकर निकलें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो,

etv gfx
etv gfx

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वालों के लिए रूटः धौला कुआं-रिंग रोड-नारायणा फ्लाइओवर-मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड-शादीपुर फ्लाइओवर-पटेल रोड (मुख्य मथुरा मार्ग)- पूसा गोल चक्कर-पूसा रोड-दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनाट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड- अजमेरी गेट साइड के लिए भवभूति मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूटः युधिष्ठिर सेतु-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर-झंडेवालान गोल चक्कर-डीबी गुप्ता रोड- शीला सिनेमा रोड-पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूटः रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय कालेखां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतु-आइएसबीटी कश्मीरी गेट-लोथियन रोड-छत्ता रेल-एसपी मुखर्जी मार्ग-कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें.

पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली की तरफ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रूटः पंजाबी बाग जंक्शन-रोहतक रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर-लोथियन रोड-छत्ता रेल-कौड़िया पुल से पहुंचें.

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण दिल्ली से आने वालों के लिए रूटः धौला कुआं फ्लाईओवर - रिंग रोड-एम्स चौक बरापुला -लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड - लोधी रोड-नीला गुम्बद-हजरत निजामुद्दीन मार्ग निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड से पहुंचें. वहीं, पूर्वी दिल्ली से नोएडा लिंक रोड - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निजामुद्दीन एंट्री- दो रोड से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचे. जबकि पश्चिम दिल्ली से पंजाबी बाग जंक्शन-महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड)– राजा गार्डन चौक- नारायणा फ्लाईओवर-धौला कुआं फ्लाइओवर-रिंग रोड-एम्स चौक- बारापुला- लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड से स्टेशन पहुंचें.

उत्तरी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए रूटः मुकरबा चौक- डॉ. केबी हेडगेवार मार्ग (आउटर रिंग रोड) - मजनू का टीला- चंदगी राम अखाड़ा- रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप जीटी रोड शास्त्री पार्क पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड -दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.

दक्षिणी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए रूटः धौलाकुआं फ्लाइओवर - वंदे मातरम मार्ग-दयाल चौक-फैज रोड-न्यू रोहतक रोड- लिबर्टी सिनेमा- नवहिंद स्कूल मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंचें. पूर्वी दिल्ली से

नोएडा लिंक रोड/पुस्ता रोड- शास्त्री पार्क- जीटी रोड - युधिष्ठिर सेतु- जीटी करनाल रोड- रानी झांसी फ्लाइओवर के नीचे राम बाग मार्ग वीर बंदा बैरागी मार्ग- ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें. उत्तरी और पश्चिम दिल्ली से आजादपुर चौक-रिंग रोड- प्रेम बाड़ी पुल -महाराजा नाहर सिंह मार्ग - बंदा बैरागी मार्ग-ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें. पंजाबी बाग जंक्शन - रोहतक रोड-न्यू रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें.

एयरपोर्ट के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था

  1. एनएच 48- राव गजराज सिंह मार्ग-पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें. टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजस टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचें.
  2. द्वारका मोड़-एनएच-48 नएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजस टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे.
  3. एम्स चौक-रिंग रोड-मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग-संजय टी प्वाइंट-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे वहीं संजस टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे.

पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी1 तक यात्रियों को पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी-द्वारका रोड - रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर- लेने की सलाह दी गई है. वहीं, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी 3 और टी1 तक, यात्री आइएसबीटी कश्मीरी गेट - रानी झांसी फ्लाईओवर - रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड - राजा गार्डन चौक - नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबरी द्वारका रोड - रोड नंबर 224 का उपयोग कर सकते हैं। डाबरी-गुरुग्राम रोड - सेक्टर-22, द्वारका रोड - यूईआर-II-सर्विस रोड एनएच-48 - टी3 टर्मिनल रोड/उल्लान बटार मार्ग और टर्मिनल टी1 से यात्रा कर सकते हैं.

अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि समापन रिंग रोड पर होगा

प्रवेश स्थान समापन
गाजीपुर बॉर्डरआईएसबीटी सराय काले खां
अप्सरा बॉर्डरआईएसबीटी कश्मीरी गेट
चिल्ला बॉर्डरआईएसबीटी सराय काले खां
बदरपुर बॉर्डरआश्रम चौक
टीकरी बॉर्डरपीरागढ़ी चौक
सिंघू बॉर्डरमुकरबा चौक

ये भी पढ़ें : G20 Summit: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने साइटों का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा

ये भी पढ़ें : G20 Summit के चलते दिल्ली में लगातार तीन दिन रहेगा अवकाश, बाहर घूमने का प्लान बना रहे लोग

Last Updated : Aug 28, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.