ETV Bharat / state

Delhi Crime: प्रीत विहार में ब्रेजा कार से आए दो चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर, वारदात CCTV में कैद - Two thieves came from Brezza car in Preet Vihar

दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार से चोरी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फॉर्च्यूनर के बगल में ब्रेजा कार रुकती है. उसमें से दो नकाबपोश निकलता है. वह कुछ मिनट में ही फॉर्च्यूनर के लॉक को तोड़ देता है. फिर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है.

लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर
लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 6:51 PM IST

लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार से सामने आया है. यहां चोरों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर ली है. बदमाश चोरी करने के लिए ब्रेजा कार से आए थे. पीड़ित सुभाष मलिक ने बताया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी है. इसके बावजूद अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है.

सुभाष मलिक प्रीत विहार के ई ब्लॉक में रहते हैं. बृहस्पतिवार सुबह 5:10 बजे चोर अपनी ब्रेज़ा गाड़ी लेकर आए और 45 मिनट तक उनकी गाड़ी के आसपास टहलते रहे. इसके बाद चोरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का लॉक तोड़ गाड़ी स्टार्ट किया और फरार हो गया.

साउथ एक्स में ज्वेलर के घर से लाखों की चोरी: साउथ एक्स इलाके में एक ज्वेलर के घर में अजीब चोरी हुई. चोर ज्वेलर की तिजोरी तो ले ही गए, उसकी कार भी उड़ा ले गए. वारदात के बाद जब पीड़ित ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज देखकर दंग रह गया. पीड़ित ने देखा कि उसके घर में घुसे दो चोर उसकी तिजोरी लेकर चंपत हो गए. घर से निकलने के बाद चोर उस तिजोरी को घर के बाहर खड़ी पीड़ित की ही स्विफ्ट कार में लादकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद

पीड़ित की शिकायत पर कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक आरोपियों का पता नहीं चला है. पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है. पीड़ित व्यक्ति साउथ एक्स पार्ट वन में अपने परिवार के साथ रहता है. रविवार को उसके पिता और बहन मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. इस दौरान पीड़ित घर पर नहीं था. वह जब बुधवार को लौटा तो देखा घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. घर के अंदर गया तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखी तिजोरी भी गायब था.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: रघुबीर नगर में कार चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार से सामने आया है. यहां चोरों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर ली है. बदमाश चोरी करने के लिए ब्रेजा कार से आए थे. पीड़ित सुभाष मलिक ने बताया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी है. इसके बावजूद अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है.

सुभाष मलिक प्रीत विहार के ई ब्लॉक में रहते हैं. बृहस्पतिवार सुबह 5:10 बजे चोर अपनी ब्रेज़ा गाड़ी लेकर आए और 45 मिनट तक उनकी गाड़ी के आसपास टहलते रहे. इसके बाद चोरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का लॉक तोड़ गाड़ी स्टार्ट किया और फरार हो गया.

साउथ एक्स में ज्वेलर के घर से लाखों की चोरी: साउथ एक्स इलाके में एक ज्वेलर के घर में अजीब चोरी हुई. चोर ज्वेलर की तिजोरी तो ले ही गए, उसकी कार भी उड़ा ले गए. वारदात के बाद जब पीड़ित ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज देखकर दंग रह गया. पीड़ित ने देखा कि उसके घर में घुसे दो चोर उसकी तिजोरी लेकर चंपत हो गए. घर से निकलने के बाद चोर उस तिजोरी को घर के बाहर खड़ी पीड़ित की ही स्विफ्ट कार में लादकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद

पीड़ित की शिकायत पर कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक आरोपियों का पता नहीं चला है. पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है. पीड़ित व्यक्ति साउथ एक्स पार्ट वन में अपने परिवार के साथ रहता है. रविवार को उसके पिता और बहन मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. इस दौरान पीड़ित घर पर नहीं था. वह जब बुधवार को लौटा तो देखा घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. घर के अंदर गया तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखी तिजोरी भी गायब था.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: रघुबीर नगर में कार चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.