नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 200 रुपए के लिए दो पक्ष आपस में इस तरह से लड़ बैठे कि एक दूसरे का खून बहाने लगे. इसमें शाहिद नाम का युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने 200 रुपए के लिए मारपीट करने वाले ओसामा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके के फरीदनगर का है. जहां पर रविवार को 200 रुपए के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस घटना में शाहिद नाम का व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे दिल्ली के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी चेक किए, जिसके बाद आरोपियों के नाम सामने आए. जिनमें से इलाके के रहने वाले ओसामा और उसके साथी उजेफा को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओसामा ने ही महज अपने 200 रुपए के लेनदेन के चक्कर में पड़ोस में रहने वाले शाहिद के परिवार से झगड़ा किया और इसके बाद जमकर मारपीट हुई.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः हॉस्पिटल आने वाली महिलाओं से लूटनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
आरोपी ओसामा और साथी इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं, जिनके विषय में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि, इस वारदात ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि कैसे दिल्ली एनसीआर में मामूली बातों पर लोग एक दूसरे का खून बहाने से परहेज नहीं करते हैं. फिलहाल पुलिस ओसामा और उसके साथी से आगे की पूछताछ भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: छत काटकर घरों व दुकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार