नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर हर दिन लाखों गाड़ियों का आवागमन होता है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम (traffic jam on Kakraula road) की समस्या बनी रहती है. लेकिन दिल्ली की ककरौला रोड पर जाम लगना रोज की बात हो गई है. यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विकास नगर, विकासपुरी, पश्चिम विहार और केशोपुर जाने वाला यह रास्ता ज्यादातर समय जाम में जकड़ा रहता है, जिससे यहां अक्सर ही गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है.
लोगों ने बताया कि यहां वे आए दिन ही जाम की समस्या से जूझते रहते हैं. उन्होंने बताया कि यहां जाम लगने की समस्या पुरानी है लेकिन बावजूद इसके प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. केशोपुर मंडी तक जाने के कारण फल-सब्जियों से लदे ट्रक भी इसी मार्ग से आते जाते हैं जिससे जाम की स्थिति और भी विकट हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए नाले के ऊपर दूसरा पुल बनाने की मांग को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक भी कई बार पहुंचाया गया, लेकिन हर बार इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिससे जाम लगने की स्थिति जस से तस बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले रास्ते पर भीषण जाम
लोगों का कहना है कि सरकार इस सड़क पर हर दिन लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए, सड़क के चौड़ीकरण या दूसरे पुल का निर्माण कराने का निर्देश दे. इससे लोगों को हर दिन जाम में फंसने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. अब देखना यह है कि सरकार, ककरौला रोड पर जाम की समस्या का निदान कैसे और कब तक करती है.