ETV Bharat / state

बातों में फंसा कर ठग लिए 17 हजार, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली के एक बैंक में पैसे जमा करवाने गए एक व्यक्ति से शातिर ठग ने 17 हजार रुपए ले लिए और मौके से फरार हो गया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

आरोपी ठग की सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके की एक बैंक में एक ठग ने अपनी बातों में फंसाकर एक व्यक्ति से 17 हजार रुपए ले लिए और मौके से फरार हो गया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

आरोपी ठग की सीसीटीवी फुटेज

ये है पूरा मामला
पटेल नगर के इंडियन बैंक में सुबह पीड़ित (राम आधार) जब 70 हजार रुपए जमा करने गए थे. वहां वो अपनी बेटी से पैसे जमा करने वाली स्लिप भरवा रहे थे. तभी अचानक एक शख्स (काली पेंट पहने हुए) पास आता है और पीड़ित के पास आकर उन्हें अपनी बातों में उलझाया लेता है. फिर वो कहता है कि पैसों वाली स्लिप गलत भरी हुई है और अलग स्लिप लाकर खुद भरने लगता है.

स्लिप भरते समय आरोपी ने पूछा कि कितने पैसे भरने हैं. उन्होंने कहा 70 हजार रुपए और फिर शातिर ठग ने उनसे पैसे ले लिए और खुद ही गिनने लगा. इस दौरान उसने बेहद ही शातिर तरीके से उसमें से 17 हजार रुपए जेब मे डाल लिए और चुपचाप वहां से निकल गया. पीड़ित ने जब दोबारा पैसे गिने तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 70 हजार में से 17 हजार रुपए कम थे. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके की एक बैंक में एक ठग ने अपनी बातों में फंसाकर एक व्यक्ति से 17 हजार रुपए ले लिए और मौके से फरार हो गया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

आरोपी ठग की सीसीटीवी फुटेज

ये है पूरा मामला
पटेल नगर के इंडियन बैंक में सुबह पीड़ित (राम आधार) जब 70 हजार रुपए जमा करने गए थे. वहां वो अपनी बेटी से पैसे जमा करने वाली स्लिप भरवा रहे थे. तभी अचानक एक शख्स (काली पेंट पहने हुए) पास आता है और पीड़ित के पास आकर उन्हें अपनी बातों में उलझाया लेता है. फिर वो कहता है कि पैसों वाली स्लिप गलत भरी हुई है और अलग स्लिप लाकर खुद भरने लगता है.

स्लिप भरते समय आरोपी ने पूछा कि कितने पैसे भरने हैं. उन्होंने कहा 70 हजार रुपए और फिर शातिर ठग ने उनसे पैसे ले लिए और खुद ही गिनने लगा. इस दौरान उसने बेहद ही शातिर तरीके से उसमें से 17 हजार रुपए जेब मे डाल लिए और चुपचाप वहां से निकल गया. पीड़ित ने जब दोबारा पैसे गिने तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 70 हजार में से 17 हजार रुपए कम थे. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Intro: देश की राजधानी दिल्ली में बैंकों के अंदर ठगों का आतंक स्लिप भरवाने के बहाने ले उड़े बड़े ही शातिराना अंदाज से पैसे पूरा मामला सी सी टी वी में कैद

सी सी टी वी

Body: दिल्ली के पटेल नगर के इंडियन बैंक में सुबह राम आधार जब 70 हज़ार रुपए जमा करने पहुचे जब वो अपनी बेटी से स्लिप भरवा रहे थे तभी अचानक एक शख्स ( काली पेंट पहने हुए) पास आता है और राम आधार के पास आकर पहले बातो में उलझाया और फिर की ये पेसो वाली स्लिप गलत भरी हुई है और फिर उसके बाद अलग स्लिप लाकर खुद भरने लगा स्लिप भरते समय बोला कि कितने पैसे भरने है रामाधार बातो में उलझ कर कहा कि 70 हज़ार रुपए ओर फिर शातिर ठग ने उनसे पैसे ले कर गिनने शुरू कर दिए और पलक झपकते ही उसमे से 17 हज़ार रुपए जेब मे डालकर चुपचाप वहा से निकल गया जब दुबारा पैसे गिने तो रामअधार के पैरों तले जमीन निकल गई उसमे 17 हज़ार रुपए कम थे जब इस बात की सूचना बैंक को दी तो वहां लगे सी सी टी वी कैमरे में वो शख्स पैसे जेब मे रख रहा है ( सी सी टी वी )
बाइट - राम आधार पीड़ित

Conclusion:रामअधार ने इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस सी सी टी वी के आधार पर शातिर ठग को तलाशने में जुटी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.