नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड पुलिस टीम ने दिनदहाड़े एक महिला से हुई आईफोन लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो शातिर बदमाश को उसके रिसीवर साथी के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई है. जिस स्कूटी से वारदात को अंजाम दिया गया था, वह पकड़े गए लुटेरे के मां के नाम पर है.
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि एक अक्टूबर की दोपहर एक महिला के साथ मोबाइल लूट की वारदात हुई थी. घटना के वक्त वह ब्यूटी पार्लर जा रही थी. इसी दौरान तीन स्कूटी सवार उसके पास पहुंचे और पीछे से आईफोन झपटकर वहां से फरार हो गए. मामले में देशबंधु गुप्ता रोड थाने में एफआईआर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों का आतंक, पिस्तौल के दम पर महिला से लूट की कोशिश
पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया और उसके आधार पर जिस स्कूटी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उसका नंबर हासिल किया. नंबर के आधार पर पुलिस टीम छानबीन करती हुई, पदम सिंह रोड करोलबाग पहुंची तो पता चला कि स्कूटी एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है.
पुलिस टीम उस घर के आसपास सादे कपड़ों में ट्रैप लगाकर आरोपियों का इंतजार करने लगे. तकरीबन आठ घंटे बाद रात करीब दो बजे जब दो युवक स्कूटी के पास पहुंचे तो पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया. उनकी पहचान ललित और लेखराज के रूप में हुई. आगे की पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया. ललित ने बताया कि लूटा गया मोबाइल, गफ्फार मार्केट में शुभम नाम के युवक को बेच दिया था.
उसकी निशानदेही पर शुभम को भी गफ्फार मार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपी टैंक रोड करोलबाग में जींस की फैक्ट्री में काम करते हैं. लेकिन एक्स्ट्रा पैसे और लैविस लाइफ जीने के लिए महंगे मोबाइल लूटने की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: जर्मन महिला से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 50 हजार की नकदी बरामद