नई दिल्ली : उत्तरी जिला के साइबर पुलिस ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना कर उस पर लड़कियों की अश्लील फोटो डाल कर उन्हें परेशान करने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, एक नाबालिग ने अपनी मां से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए पड़ोस की दो लड़कियों की सोशल मीडिया पर अश्लील प्रोफाइल बना दी. दोनों लड़कियों की फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो बनाया और सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना कर डाल दिया. इसके बाद वह लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने लगा.
इसके बाद पीड़िताओं ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि साल 2020 में उसकी मां का लड़कियों के पिता के साथ झगड़ा हुआ था. इस दौरान दोनों लड़कियों ने उसकी मां के साथ बदसलूकी की थी. उसका बदला लेने के लिए उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम से ही पीड़िताओं की तस्वीरें व वीडियो लेकर उनको अश्लील बना दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रीज में रखे
पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल और सिमकार्ड भी बरामद किया गया है. इस मामले में साइबर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : श्रद्धा वॉकर मर्डर केस: तिहाड़ जेल पहुंचे आरोपी आफताब पर रखी जा रही खास नजर