नई दिल्ली: राजधानी स्थित आईपी यूनिवर्सिटी ने 29 प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा (सीईटी) की मेरिट समाप्त होने के बाद सीयूईटी स्कोर से भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल प्रथम दौर की काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए तीन अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. सीयूईटी से संबद्ध डोमेन विषय की स्वीकार्यता, ऑप्शनल भाषा, जनरल टेस्ट, ऑनलाइन पंजीकरण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी, यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना के संलग्न 'ए' में दी गई है.
इसमें प्रत्येक कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 2,500 रुपए रखा गया है. इस राशि को ऑनलाइन जमा कराया जा सकता है. बता दें कि यूनिवर्सिटी ने इस अकादमिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू करते समय यह स्पष्ट कर दिया था कि सीयूईटी स्कोर को सीईटी के बाद दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी.
उसके अनुसार यूनिवर्सिटी सीईटी की मेरिट समाप्त होने के बाद सीयूईटी के स्कोर से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर रही है. जिन छात्रों ने यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, वे सीयूईटी स्कोर से दाखिले की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते. मैनेजमेंट कोटे से दाखिला ले चुके आवेदक भी इस काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकते. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.
इन कोर्सेज में दाखिले के लिए कर सकते हैं आवेदन-
- बीसीए
- बीएससी (योग)
- मास्टर औफ साइंस (बायोडायवर्सिटी एंड कंसर्वेसन)
- मास्टर औफ साइंस (एनआरएम)
- बीबीए
- बीए (जेएमसी)
- बीएचएमसीटी
- बी.फार्मा
- एमएससी (योग)
- बी.कॉम (आनर्स)
- एम.टेक (सीएससी) रेगुलर
- एम.टेक (आईटी) रेगुलर
- बीए (इंग्लिश) (आनर्स) तीन वर्षीय प्रोग्राम (एफिलियेटेड संस्थानों में)
- एम.टेक (ईसीई) रेगुलर
- बीए (एकॉनामिक्स) (आनर्स)
- बी.टेक (बायोटेक)
- एमए (मास कम्यूनिकेशन)
- बीए (अंग्रेजी) चार वर्षीय प्रोग्राम (सिर्फ कैंपस में)
- एमसीए/एमसीए (एस ई)
- एमएससी (इन्वायरॉन्मेंट मैनज्मेंट)
- एमएड
- एमपीटी
- एमए (अंग्रेजी)
- बीएड
- पारा- मेडिकल प्रोग्राम
- बीएससी (एमआईटी)
- बीएससी (एमटीआर)
- एमए (अर्थशास्त्र)
- एमटेक (वीएलएसआई डिजाइन) रेगुलर
यह भी पढ़ें-Delhi University: पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय