ETV Bharat / state

Son Murdered His Mother: दिल्ली में एक महिला ने बेटे से कहकर खुद की कराई हत्या, जानें वजह - murder cases in delhi

दिल्ली में एक महिला ने 70 नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें असफल रही. जिसके बाद बेटे ने मां का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Son killed his own mother in Delhi
Son killed his own mother in Delhi
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:16 AM IST

बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला ने सुसाइड के इरादे से नींद की 70 गोलियां खा लीं, लेकिन इसके बाद भी उसकी मौत नहीं हुई. इस पर महिला के बेटे ने गला घोंटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. बाद में उसने खुद भी पंखे से लटककर और छत से कूदकर जान देने का प्रयास किया लेकिन वह खुद की जान लेने की हिम्मत नहीं जुटा सका. मामला गुरुवार को सामने आई.

इस बीच उसने मामा को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सुसाइड करने की जानकारी दे दी. घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजी. जांच के दौरान पुलिस को कमरे में दीवार पर सुसाइड नोट मिला, जिसमें मां-बेटे के हस्ताक्षर थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से मां-बेटे ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

द्वारका जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मृतक महिला की पहचान बसाबी बिसवास (65) के रूप में हुई है. वह द्वारका सेक्टर 22 हिमालय अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में अपने बेटे अनिर्बान (33) के साथ किराए पर रहती थी. उसके पति की पिछले साल मौत हो गई थी, जिसके बाद से उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और मां-बेटे डिप्रेशन में आ गए. इसी कारण से दोनाें ने सुसाइड का मन बनाया. बुजुर्ग महिला का भाई, दिल्ली सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुका है और कोरोना काल में उन्होंने वीआरएस ले लिया था. अनिर्बान ने इसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सुसाइड करने की जानकारी दी थी.

घटना की सूचना मिलते ही वह अपनी बहन के घर पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा खुला पाया और महिला अपने कमरे में मृत मिली. साथ ही घर की दीवार पर सुसाइड नोट भी मिला. महिला का बेटा घर की छत पर एक कोने में बैठा था. उसने पुलिस को बताया उसकी मां ने सोमवार रात लगभग 70 नींद की गोलियां खाई थीं लेकिन इसके मंगलवार सुबह तक वह होश में थी. हालांकि महिला को कुछ परेशानी महसूस हो रही थी. ऐसे में उसके बेटे ने अपनी मां के कहने पर उसका गला दबा दिया. बाद में उसने भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

यह भी पढ़ें-Murder Accused Arrested: बस हेल्पर की हत्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

जांच के दौरान मौके पर पुलिस को एक काले रंग की टाई पड़ी मिली. वहीं बुजुर्ग महिला के गले पर भी चोट के निशान मिले. बेटे द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाबत द्वारका सेक्टर 23 पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर बेटे से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Murder in Ghaziabad : गोद लेने वाले ने की थी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस को किया गुमराह

बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला ने सुसाइड के इरादे से नींद की 70 गोलियां खा लीं, लेकिन इसके बाद भी उसकी मौत नहीं हुई. इस पर महिला के बेटे ने गला घोंटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. बाद में उसने खुद भी पंखे से लटककर और छत से कूदकर जान देने का प्रयास किया लेकिन वह खुद की जान लेने की हिम्मत नहीं जुटा सका. मामला गुरुवार को सामने आई.

इस बीच उसने मामा को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सुसाइड करने की जानकारी दे दी. घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजी. जांच के दौरान पुलिस को कमरे में दीवार पर सुसाइड नोट मिला, जिसमें मां-बेटे के हस्ताक्षर थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से मां-बेटे ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

द्वारका जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मृतक महिला की पहचान बसाबी बिसवास (65) के रूप में हुई है. वह द्वारका सेक्टर 22 हिमालय अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में अपने बेटे अनिर्बान (33) के साथ किराए पर रहती थी. उसके पति की पिछले साल मौत हो गई थी, जिसके बाद से उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और मां-बेटे डिप्रेशन में आ गए. इसी कारण से दोनाें ने सुसाइड का मन बनाया. बुजुर्ग महिला का भाई, दिल्ली सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुका है और कोरोना काल में उन्होंने वीआरएस ले लिया था. अनिर्बान ने इसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सुसाइड करने की जानकारी दी थी.

घटना की सूचना मिलते ही वह अपनी बहन के घर पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा खुला पाया और महिला अपने कमरे में मृत मिली. साथ ही घर की दीवार पर सुसाइड नोट भी मिला. महिला का बेटा घर की छत पर एक कोने में बैठा था. उसने पुलिस को बताया उसकी मां ने सोमवार रात लगभग 70 नींद की गोलियां खाई थीं लेकिन इसके मंगलवार सुबह तक वह होश में थी. हालांकि महिला को कुछ परेशानी महसूस हो रही थी. ऐसे में उसके बेटे ने अपनी मां के कहने पर उसका गला दबा दिया. बाद में उसने भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

यह भी पढ़ें-Murder Accused Arrested: बस हेल्पर की हत्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

जांच के दौरान मौके पर पुलिस को एक काले रंग की टाई पड़ी मिली. वहीं बुजुर्ग महिला के गले पर भी चोट के निशान मिले. बेटे द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाबत द्वारका सेक्टर 23 पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर बेटे से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Murder in Ghaziabad : गोद लेने वाले ने की थी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस को किया गुमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.