ETV Bharat / state

शाहिद गंगोही ने की दिल्ली राज्य हज कमेटी को नया चैयरमैन देने की मांग - अमानतुल्लाह खान

दिल्ली राज्य हज कमेटी के लिए एक नए चैयरमैन की सोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने मांग की है. उन्होंने इसके लिए पत्र भी लिखा है. ईटीवी भारत से शाहिद गंगोही ने खास बातचीत की.

Social activist Shahid Gangohi demands to give new chairman to Delhi State Haj Committee
सोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने दिल्ली राज्य हज कमेटी को नया चैयरमैन देने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए पत्र भी लिखा है.

'हज यात्रा 2020 के लिए शुरू हुआ काम'

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हज यात्रा 2020 के लिए काम शुरू हो गया है. चुनाव के बाद दिल्ली हज कमेटी के पास अब चैयरमैन नहीं है. आसिम अहमद खान क्योंकि चुनाव नहीं लड़े इसलिए अब वो विधायक के साथ चैयरमैन भी नहीं रहे.

सोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

'विधायक कोटे से चुने गए 2 सदस्य'

उन्होंने कहा कि एक्ट के मुताबिक चुनाव के बाद विधायक कोटे से 2 सदस्य चुने जाते हैं. अमानतुल्लाह खान क्योंकि 2 बार सदस्य रह चुके हैं इसलिए अब उनको चुना नहीं जाएगा. लिहाजा शोएब इकबाल और अब्दुर रहमान को जल्द चुना जाए और इन्हीं में से किसी को चैयरमैन बनाया जाए.

'एक अनुभवी चैयरमैन की जरूरत'

शाहिद ने कहा कि दिल्ली राज्य हज कमेटी को एक अनुभवी चैयरमैन की जरूरत है, जो हज यात्रा के दौरान पेश आने वाली परेशानी को आसानी से हल कर सके. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मैने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे जल्दी ही दिल्ली हज कमेटी को नए सदस्य और चैयरमैन देने की मांग की है.

नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने दिल्ली राज्य हज कमेटी को नया चैयरमैन देने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए पत्र भी लिखा है.

'हज यात्रा 2020 के लिए शुरू हुआ काम'

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हज यात्रा 2020 के लिए काम शुरू हो गया है. चुनाव के बाद दिल्ली हज कमेटी के पास अब चैयरमैन नहीं है. आसिम अहमद खान क्योंकि चुनाव नहीं लड़े इसलिए अब वो विधायक के साथ चैयरमैन भी नहीं रहे.

सोशल एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

'विधायक कोटे से चुने गए 2 सदस्य'

उन्होंने कहा कि एक्ट के मुताबिक चुनाव के बाद विधायक कोटे से 2 सदस्य चुने जाते हैं. अमानतुल्लाह खान क्योंकि 2 बार सदस्य रह चुके हैं इसलिए अब उनको चुना नहीं जाएगा. लिहाजा शोएब इकबाल और अब्दुर रहमान को जल्द चुना जाए और इन्हीं में से किसी को चैयरमैन बनाया जाए.

'एक अनुभवी चैयरमैन की जरूरत'

शाहिद ने कहा कि दिल्ली राज्य हज कमेटी को एक अनुभवी चैयरमैन की जरूरत है, जो हज यात्रा के दौरान पेश आने वाली परेशानी को आसानी से हल कर सके. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मैने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे जल्दी ही दिल्ली हज कमेटी को नए सदस्य और चैयरमैन देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.