नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. इसी बीच पुरानी दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद गंगोही ने करीबी अस्पताल की OPD बंद होने के कारण मोबाइल मेडिकल वैन लगाने की प्रार्थना की है. शाहिद गंगोही ने दिल्ली के स्वस्थ मंत्री, LG, मुख्य सचिव, स्वास्थ सचिव को पत्र लिख कर इस पर ध्यान देने की मांग की है.
Etv भारत से बात करते हुए शहीद गंगोही ने कहा कि लॉक डाउन के बाद मरीज परेशान हैं. सरकारी अस्पतालों में OPD बंद कर दी गई है. वहीं गरीब लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मटिया महल, चांदनी चौक और बल्ली मरान के विधायकों से अपील की थी कि वो अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों में मोबाइल मेडीकल वैन लगवा दें.