नई दिल्लीः बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग और चोरी की वारदातो में शामिल है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान गौरव सैनी के रूप में हुई है और इसके पास से एक रेहड़ी, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया गया.
एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार की देख-रेख में एएसआई सुरेश, कॉन्स्टेबल महेश और दिल्ली होमगार्ड के कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण परम पुरी चौक के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने एक व्यक्ति को एक रेहड़ी पर संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा.
जब उससे रोक कर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने यह रेहड़ी डाबड़ी थाना इलाके से चुराई है. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन और कैश बरामद हुआ.
आर्म्स एक्ट और चोरी के दो मामलों में शामिल
इसके बाद बिंदापुर थाना में मामला दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार इस पर उत्तम नगर और रेलवे में चोरी और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर थाना के तीन मामलों का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-पत्नी को मार कर उसके गुम होने की लिखाई थी रिपोर्ट, छावला पुलिस ने किया गिरफ्तार