नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर जारी जन आंदोलन की कड़ी में आज पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट से जामा मस्जिद तक मौन मार्च निकाला गया. जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
CAA के खिलाफ निकाला गया मौन मार्च
तुर्कमान गेट से जामा मस्जिद तक प्रदर्शनकारियों ने बैनर लेकर यात्रा की. बैनर पर 'संविधान की लड़ाई संवैधानिक तरीके से' लिखा था. यात्रा शुरू करने से पहले प्रदर्शनकारियों ने तुर्कमान गेट पर संविधान उद्देशिका का पाठ भी किया था. इस मौन मार्च का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से आयोजित किया गया.
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के तहत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किए जा रहे है. राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर पिछले काफी दिनों से इस एक्ट का विरोध किया जा रहा है.