ETV Bharat / state

नजफगढ़ में दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ रुपए रिलीज करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान - Signature campaign of BJP

दिल्ली नगर निगम के 13 हजार करोड़ रुपए ना दिए जाने को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल और कई पार्षद मौजूद रहे.

Signature campaign Najafgarh
हस्ताक्षर अभियान नजफगढ़
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम के 13 हजार करोड़ रुपए ना दिए जाने को लेकर बीजेपी ने नजफगढ़ में हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल ने किया.

नजफगढ़ में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान

इस दौरान हरेंद्र सिंघल के साथ नजफगढ़ वार्ड से निगम पार्षद मीना यादव, नजफगढ़ वार्ड के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और गोपाल नगर मंडल अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश सोलंकी आदि शामिल रहे. इन्होंने एक-एक कर सभी दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों के पास जाकर हस्ताक्षर करवाए. ये हस्ताक्षर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सौंपे जाएंगे.

हरेंद्र सिंघल ने कहा-

केजरीवाल सरकार बेशर्म हो गई है. वो उन लोगों का वेतन रिलीज नहीं कर रही, जो कोरोनावायरस जैसी महामारी के दौर में पिछले 9 महीनों से अपनी जान की परवाह किए बिना दिल्ली की सड़कों को साफ करते हैं. अरविंद केजरीवाल द्वारा 13 हजार करोड़ रुपए रिलीज नहीं किए जा रहे, जिससे नगर निगम के कर्मचारियो का वेतन रुका हुआ है.

'आगे आए दिल्ली की जनता'

ब्रह्म प्रकाश सोलंकी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम के जो 13 हजार करोड़ रुपए रोके हैं, उस वजह से एमसीडी के कर्मचारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्हें उनका वेतन तक नहीं मिल पा रहा है. इसलिए हम आम जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वो इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर एमसीडी के कर्मचारियों के लिए आवाज़ उठाएं.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम के 13 हजार करोड़ रुपए ना दिए जाने को लेकर बीजेपी ने नजफगढ़ में हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हरेंद्र सिंघल ने किया.

नजफगढ़ में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान

इस दौरान हरेंद्र सिंघल के साथ नजफगढ़ वार्ड से निगम पार्षद मीना यादव, नजफगढ़ वार्ड के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और गोपाल नगर मंडल अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश सोलंकी आदि शामिल रहे. इन्होंने एक-एक कर सभी दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों के पास जाकर हस्ताक्षर करवाए. ये हस्ताक्षर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सौंपे जाएंगे.

हरेंद्र सिंघल ने कहा-

केजरीवाल सरकार बेशर्म हो गई है. वो उन लोगों का वेतन रिलीज नहीं कर रही, जो कोरोनावायरस जैसी महामारी के दौर में पिछले 9 महीनों से अपनी जान की परवाह किए बिना दिल्ली की सड़कों को साफ करते हैं. अरविंद केजरीवाल द्वारा 13 हजार करोड़ रुपए रिलीज नहीं किए जा रहे, जिससे नगर निगम के कर्मचारियो का वेतन रुका हुआ है.

'आगे आए दिल्ली की जनता'

ब्रह्म प्रकाश सोलंकी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम के जो 13 हजार करोड़ रुपए रोके हैं, उस वजह से एमसीडी के कर्मचारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्हें उनका वेतन तक नहीं मिल पा रहा है. इसलिए हम आम जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वो इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर एमसीडी के कर्मचारियों के लिए आवाज़ उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.