ETV Bharat / state

श्रीकांत त्यागी का बड़ा ऐलान, बोले- मांगे नहीं मानी तो गाजियाबाद में किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन - गाजियाबाद की ताजा खबरें

राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, डॉ बृजपाल त्यागी मामले में पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

श्रीकांत त्यागी का बड़ा एलान
श्रीकांत त्यागी का बड़ा एलान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 8:07 PM IST

श्रीकांत त्यागी का बड़ा एलान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और नए पदाधिकारी की घोषणा की. प्रेस वार्ता के दौरान त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में बाहर से लोग चुनाव लड़ने आते हैं और जीत जाते हैं. जब लोगों को जनप्रतिनिधि की आवश्यकता पड़ती है. उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो वह संपर्क से बाहर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार से सवाल पूछती है. उनके खिलाफ दुष्ट प्रचार करना बीजेपी का हथकंडा हो गया है.

श्रीकांत त्यागी ने कहा कि राष्ट्रवादी जनसत्ता दल का परिवार लगातार बढ़ रहा है. लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन पार्टी को मिल रहा है. INDIA गठबंधन के नेताओं से भी राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के नेताओं की बातचीत चल रही है. उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी जनसत्ता दल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. त्यागी से जब सवाल किया गया कि यदि नोएडा में उनका विवाद नहीं होता तो वह भारतीय जनता पार्टी में होते और इस तरह बीजेपी पर सवाल नहीं उठाते. इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा में रहते हुए भी उन्होंने जनता के हित के मुद्दे लगातार उठाए हैं.

श्रीकांत त्यागी ने डॉ बृजपाल त्यागी को राष्ट्रीय जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव और चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बृजपाल त्यागी का गाजियाबाद के कई इलाकों में पुतला फूंका गया. गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ आदि जिलों के पार्टी के अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष इस मामले पर मंथन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं की जाती है तो जनसत्ता दल द्वारा गाजियाबाद में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. पुलिस प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम है.

श्रीकांत त्यागी का बड़ा एलान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और नए पदाधिकारी की घोषणा की. प्रेस वार्ता के दौरान त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में बाहर से लोग चुनाव लड़ने आते हैं और जीत जाते हैं. जब लोगों को जनप्रतिनिधि की आवश्यकता पड़ती है. उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो वह संपर्क से बाहर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार से सवाल पूछती है. उनके खिलाफ दुष्ट प्रचार करना बीजेपी का हथकंडा हो गया है.

श्रीकांत त्यागी ने कहा कि राष्ट्रवादी जनसत्ता दल का परिवार लगातार बढ़ रहा है. लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन पार्टी को मिल रहा है. INDIA गठबंधन के नेताओं से भी राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के नेताओं की बातचीत चल रही है. उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी जनसत्ता दल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. त्यागी से जब सवाल किया गया कि यदि नोएडा में उनका विवाद नहीं होता तो वह भारतीय जनता पार्टी में होते और इस तरह बीजेपी पर सवाल नहीं उठाते. इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा में रहते हुए भी उन्होंने जनता के हित के मुद्दे लगातार उठाए हैं.

श्रीकांत त्यागी ने डॉ बृजपाल त्यागी को राष्ट्रीय जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव और चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बृजपाल त्यागी का गाजियाबाद के कई इलाकों में पुतला फूंका गया. गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ आदि जिलों के पार्टी के अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष इस मामले पर मंथन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं की जाती है तो जनसत्ता दल द्वारा गाजियाबाद में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. पुलिस प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.