नई दिल्ली: ऐतिहासिक सीट चांदनी चौक पर सबसे कम वोटर हैं. जिसमें 15 लाख 61 हजार 842 लोग इस बार वोट दे रहे हैं, लेकिन इस सीट पर लोग वोट करने कम ही निकल रहे हैं. सुबह से ही मतदाता, मतदान केंद्रों पर कम नजर आए.
इसे लेकर ईटीवी भारत ने चांदनी चौक की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद से बात की और ये जानने की कोशिश की कि रमजान की वजह से मतदान पर असर पड़ा है.
'मतदान हर मुस्लिम का फर्ज'
शाही इमाम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह खुद वोट डालकर आए हैं और अपने फर्ज को निभाया है. शाही इमाम ने बताया कि क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है और गर्मी का समय है, इस वजह से हो सकता है कि लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं. साथ ही शाही इमाम ने कहा कि मतदान हर हर किसी का फर्ज है.
इमाम बताते हैं कि रमजान के महीने में लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत में लगे रहते हैं, इस वजह से वो वोट देने नहीं आ रहे, लेकिन शाम के समय सभी घर से निकलेंगे और अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.
शाही इमाम ने कहा कि उन्होंने मस्जिद में नमाज पढ़ने आए लोगों से भी अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. जिससे की वोटिंग परसेंटेज बढ़े.