नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा के बुधनगर इलाके में कोरोना के टेस्ट किए गए. अइस दौरान लोगों ने काफी बड़ी संख्या में कोरोना के टेस्ट कराए. कैम्प के बाद एसडीएम डॉ. नितिन शाक्य ने बाजारों का जायजा लिया औक ऐसे दुकानदारों के चालान काटे गए जो मास्क यूज नहीं कर रहे थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने पर भी ये सारी कार्रवाई की गई.
सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां
एसडीएम डॉ. नितिन शाक्य ने बताया कि कुछ दिनों से लगतार शिकायतें आ रहीं थी कि लोग बाजारों में साशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही मास्क का यूज नहीं कर रहे है. जिसके बाद एसडीएम डॉ. नितिन शाक्य ने खुद टीम बनाई और जाकर देखा तो बाजार में सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके बाद एसडीएम ना लोगों के चालान भी काटे और दुकानदारों को जागरुक भी किया.
1 घंटे में 10 चालान
इस दौरान ऐसे लोगों को जेल भी भेजा गया जो शराब के नशे में थे और मास्क नहीं लगाए हुए थे. जब एसडीएम ने उन्हें रोका तो वो लोग एसडीएम और उनकी टीम से ही उलझ गए. जिस पर एसडीएम डॉ. नितिन शाक्य ने पुलिस को बुलाया और आरोपियों को थाने भिजवाया. इस दौरान लगभग 1 घंटे में 10 चालान तक काटे गए.