ETV Bharat / state

स्क्रैप कारोबारी की जहर खाने से मौत, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Delhi murder case: उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्क्रैप कारोबारी संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय रियाजुल के तौर पर हुई है. पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

स्क्रैप कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
स्क्रैप कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2023, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्क्रैप कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने कारोबारी को जहर देकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर बॉडी परिजनों को सौंप दिया है. अभी, यह साफ नहीं हो पाया है कि स्क्रैप कारोबारी ने खुद जहर खाया है या उसकी जहर खिला कर हत्या की गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय रियाजुल के तौर पर हुई है, जो यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार देर शाम जग प्रवेश अस्पताल में एक युवक को मृत हालत में लाए जाने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर मौजूद 18 वर्षीय अजीम ने मृतक की पहचान की. अजीम के अनुसार, रहीम, जावेद और कुछ अन्य लोग सुबह रियाजुल से मिलने आए. उन्होंने उसको कुछ पैसे उधार दिए थे और चाहते थे कि वह उन्हें वापस कर दे. सभी ने एक साथ दोपहर का भोजन भी किया. इसके बाद अजीम ऊपर छत पर चला गया.

जब वह लगभग चार बजे नीचे आया, तो उसने रहीम और अन्य लोगों को रियाजुल के आसपास देखा. उन्होंने उसे बताया कि रियाजुल ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है. वे रियाजुल को पहले स्कूटी पर ले गए. फिर उसे जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरिक्षण किया. जांच में पता चला है कि रियाजुल को अस्पताल लाने के बाद रहीम, जावेद और अन्य को रियाजुल के मौत के बारे में पता चला तो सभी फरार हो गए. फिलहाल हत्या की पुष्टि नहीं हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, आरोपियों का दावा है कि रियाजुल खुद से जहरीला पदार्थ खाया था.

पशु हत्या मामले को पुलिस ने सुलझाया: करावल नगर इलाके में हुई पशु हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पशु हत्या में शामिल तीन बदमाश को ओल्ड मुस्तफाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह आवारा पशुओं को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देते थे. उसके बाद उसकी हत्या कर दिया करते थे. आरोपियों के पास से एक होंडा सिटी कार और पशु को बेहोश करने वाला इंजेक्शन बरामद हुआ है. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान 32 वर्षीय वजाहत, 30 वर्षीय जहान आलम और 28 वर्षीय साजिद के तौर पर हुई है. सभी मूल रूप से यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्क्रैप कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने कारोबारी को जहर देकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर बॉडी परिजनों को सौंप दिया है. अभी, यह साफ नहीं हो पाया है कि स्क्रैप कारोबारी ने खुद जहर खाया है या उसकी जहर खिला कर हत्या की गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय रियाजुल के तौर पर हुई है, जो यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार देर शाम जग प्रवेश अस्पताल में एक युवक को मृत हालत में लाए जाने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर मौजूद 18 वर्षीय अजीम ने मृतक की पहचान की. अजीम के अनुसार, रहीम, जावेद और कुछ अन्य लोग सुबह रियाजुल से मिलने आए. उन्होंने उसको कुछ पैसे उधार दिए थे और चाहते थे कि वह उन्हें वापस कर दे. सभी ने एक साथ दोपहर का भोजन भी किया. इसके बाद अजीम ऊपर छत पर चला गया.

जब वह लगभग चार बजे नीचे आया, तो उसने रहीम और अन्य लोगों को रियाजुल के आसपास देखा. उन्होंने उसे बताया कि रियाजुल ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है. वे रियाजुल को पहले स्कूटी पर ले गए. फिर उसे जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरिक्षण किया. जांच में पता चला है कि रियाजुल को अस्पताल लाने के बाद रहीम, जावेद और अन्य को रियाजुल के मौत के बारे में पता चला तो सभी फरार हो गए. फिलहाल हत्या की पुष्टि नहीं हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, आरोपियों का दावा है कि रियाजुल खुद से जहरीला पदार्थ खाया था.

पशु हत्या मामले को पुलिस ने सुलझाया: करावल नगर इलाके में हुई पशु हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पशु हत्या में शामिल तीन बदमाश को ओल्ड मुस्तफाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह आवारा पशुओं को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देते थे. उसके बाद उसकी हत्या कर दिया करते थे. आरोपियों के पास से एक होंडा सिटी कार और पशु को बेहोश करने वाला इंजेक्शन बरामद हुआ है. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान 32 वर्षीय वजाहत, 30 वर्षीय जहान आलम और 28 वर्षीय साजिद के तौर पर हुई है. सभी मूल रूप से यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.