नई दिल्ली: सागरपुर थाना की पुलिस टीम ने दो सेंधमारों और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 40 मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा और चोरी का अन्य सामान बरामद हुआ. इनकी पहचान अली हसन उर्फ लंबू, अमित उर्फ खतना घोड़ी और राहुल शुक्ला के रूप में हुई है.
दुकान का शटर तोड़कर चोरी किए थे 159 मोबाइल फोन
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार पीड़ित सलमान मलिक ने अपनी दुकान में चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था जिसमें चोर 29 स्मार्टफोन, 100 कार्बन कीपैड मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा कार्ड स्वाइप मशीन और रिपेयर होने के लिए आए 30 मोबाइल फोन चोरी करके ले गए.
इसके बाद दिल्ली कैंट एसीपी दलीप सिंह की देख-रेख में सागरपुर थाना एसएचओ सूबे सिंह, सब इंस्पेक्टर एसपी सामरिया, जोगिंदर सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील, अनिल और शमशेर की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें- ईस्ट सागरपुर में स्ट्रीट लाइट और कूड़े की समस्या से लोग परेशान
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर रिसीवर भी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरी की वारदात में शामिल दो लोगों की पहचान कर ली और ट्रैप लगाकर उन्हें धर दबोचा जिनके पास से चार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होंने 36 मोबाइल फोन राहुल शुक्ला नाम के एक व्यक्ति को बेचे हैं जिसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर राहुल को धर दबोचा और उसके पास से 36 सील पैक मोबाइल फोन बरामद किए गए.
सागरपुर थाने के दो मामलों का हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से सागरपुर थाना के 2 मामलों का खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर चोरी के बाकी सामान को बरामद करने की कोशिश कर रही है.