नई दिल्लीः विपक्ष के साथ-साथ RTI एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने भी दिल्ली सरकार पर कोरोना के मामले छिपाने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अनुसार अब तक दिल्ली में COVID 19 से 68 लोगों की मौत हुई है. जबकि दिल्ली गेट कब्रिस्तान में जुमे तक 84 ऐसे लोगों को दफन किया जा चुका है, सभी कोरोना संक्रमित थे.
उन्होंने कहा कि यही नहीं निगम बोध श्मशान घाट में अब तक 153 ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है जो कोरोना पॉजिटिव थे. इसके साथ एक अन्य श्मशान घाट में 72 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है.
कुल मिलाकर ये संख्या 314 हो रही है. जबकि दिल्ली सरकार सिर्फ 68 मौत दिखा रही है. शाहिद गंगोही ने कहा कि ये एक बड़ा झोल है जिसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा है कि इस सिलसिले में हमने दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से बनाई गई 4 सदस्यों की मीडिया सेल को भी शिकायत की है. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. इसलिए मामले की जांच सेंट्रल विजिलेंस कमीशन द्वारा की जानी चाहिए.