नई दिल्ली: जंतर मंतर पर 26 अप्रैल से धरना दे रहीं महिला पहलवानों की याचिका पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. साथ ही मामले की अगली सुनवाई 12 मई के लिए सूचीबद्ध की है. महिला पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन दे रहें है.
बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कथित यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आरोप पर सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उन्हें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर दोबारा अपना धरना शुरू किया था.
इसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर इन पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, तभी सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन शोषण का मामला दर्ज किया था.
महिला पहलवान ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिग पहलवान का यौन शोषण किया था. जिसके तहत पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देने से इनकार करते हुए महिला पहलवानों को जिला अदालत का रुख करने की सलाह दी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महिला पहलवानों को धरने पर पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. इसके बाद से महिला पहलवान लगातार भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर अड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump News : यौन शोषण मामले में ट्रंप दोषी करार, 50 लाख डॉलर का लगा जुर्माना
उन्हें हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के नेता पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारती किसान यूनियन के नेता भी पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए जंतर मंतर पहुंचे हैं. इसके अलावा खाप पंचायतों के लोग भी महिला पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे थे और अभी भी लगातार नेताओं का जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: नीतीश कुमार आज झारखंड दौरे पर, विपक्षी एकता के मकसद से हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात