नई दिल्ली: लॉकडाउन के इस माहौल में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने में पुलिस अहम रोल अदा कर रही है. इसी बीच साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आरके पुरम थाने के एसएचओ राजेश कुमार और एडिशनल एसएचओ थाने के स्टाफ के साथ आरके पुरम के सेक्टर-9 पहुंचे. वहां उन्होने स्टाफ के साथ मिलकर 2,700 लोगों को खाने के पैकेट्स बांटे.
सावधानी के साथ बांटा खाना
सबसे पहले एसएचओ राजेश कुमार ने खाने आ रहे लोगों के बीच सोशल डिसटेंसिंग का ख्याल रखा. और इसके बाद सभी के हाथ सैनिटाइज करवाएं. यहां तक कि लोगों को मास्क भी बांटे.
वहां मौजूद खाने लेने आए एक शख्स ने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें तीन वक्त का खाना दिया जा रहा है.
नाश्ता सुबह 8 बजे, खाना दोपहर 1 बजे और रात का खाना 7 बजे मिलता है. लोगों का कहना था कि खाना बहुत ही स्वादिष्ट है. दिल्ली पुलिस के एसएचओ राजेश कुमार ने थाने के स्टाफ का लोगों ने शुक्रिया अदा किया.