ETV Bharat / state

करीमिया स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, देखें वीडियो

पुरानी दिल्ली के चूड़ी वालान में स्थित करीमिया स्कूल में शनिवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अंजुमन मुहाफिज औकाफ कॉमे ताजीराने जुफ्त के अध्यक्ष जियाउद्दीन ने शिरकत की.

republic day celebrated in kirimiya school in delhi
करीमिया स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के चूड़ी वालान में स्थित करीमिया स्कूल में शनिवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे अंजुमन मुहाफिज औकाफ कॉमे ताजीराने जुफ्त के अध्यक्ष जियाउद्दीन ने शिरकत की.

करीमिया स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

इस दौरान स्कूल के प्रधनाचार्य मरगूब आलम ने ध्वजारोहण की रस्म को अदा किया. इस खास मौके पर स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति से जुड़े प्रोग्राम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. अशरफ कमाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस और संविधान के विषय पर भी प्रकाश डाला.

इस अवसर पर स्कूल के एजुकेशन समिति के सदस्यों मे मंसूर सिद्दीकी, अशरफ कमाल, शहज़ाद अहमद,राशिद रहमान और मोहम्मद मुस्तकीम भी उपस्थित रहें. साथ ही स्कूली बच्चों ने डांस कार्यक्रम के जरिए सबका मन मोह लिया.

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के चूड़ी वालान में स्थित करीमिया स्कूल में शनिवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे अंजुमन मुहाफिज औकाफ कॉमे ताजीराने जुफ्त के अध्यक्ष जियाउद्दीन ने शिरकत की.

करीमिया स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

इस दौरान स्कूल के प्रधनाचार्य मरगूब आलम ने ध्वजारोहण की रस्म को अदा किया. इस खास मौके पर स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति से जुड़े प्रोग्राम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. अशरफ कमाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस और संविधान के विषय पर भी प्रकाश डाला.

इस अवसर पर स्कूल के एजुकेशन समिति के सदस्यों मे मंसूर सिद्दीकी, अशरफ कमाल, शहज़ाद अहमद,राशिद रहमान और मोहम्मद मुस्तकीम भी उपस्थित रहें. साथ ही स्कूली बच्चों ने डांस कार्यक्रम के जरिए सबका मन मोह लिया.

Intro:
पुरानी दिल्ली के चूड़ी वालान मे स्थित करीमिया स्कूल मे आज गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया।ये स्कूल प्राइमरी तक है।गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे अंजुमन मुहाफ़िज़ औकाफ कॉमे ताजीराने जुफ्त के अध्यक्ष ज़ियाउद्दीन ने शिरकत की।वहीं स्कूल के एजुकेशन समिति के सदस्यों मे मंसूर सिद्दीकी, अशरफ कमाल,शहज़ाद अहमद,राशिद रहमान और मोहम्मद मुस्तकीम भी उपस्थित रहे।
समारोह मे स्कूल के प्रधनाचार्य मरगूब आलम ने ध्वजारोहण की रस्म को अदा किया।

Body:करीमिया स्कूल
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का अयोजन

नई दिल्ली
पुरानी दिल्ली के चूड़ी वालान मे स्थित करीमिया स्कूल मे आज गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया।ये स्कूल प्राइमरी तक है।गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे अंजुमन मुहाफ़िज़ औकाफ कॉमे ताजीराने जुफ्त के अध्यक्ष ज़ियाउद्दीन ने शिरकत की।वहीं स्कूल के एजुकेशन समिति के सदस्यों मे मंसूर सिद्दीकी, अशरफ कमाल,शहज़ाद अहमद,राशिद रहमान और मोहम्मद मुस्तकीम भी उपस्थित रहे।
समारोह मे स्कूल के प्रधनाचार्य मरगूब आलम ने ध्वजारोहण की रस्म को अदा किया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने देशभगति से जुड़े प्रोग्राम प्रस्तुत कर के दर्शकों से दाद हासिल की।
अशरफ कमाल ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि केवक शिक्षा की विकास और प्रगति का रास्ता है।उन्होंने गणतंत्र दिवस और संविधान के विषय पर भी प्रकाश डाला।
Conclusion:Visuals
Photos
Last Updated : Jan 25, 2020, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.