नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के ककरौला के पुराना पालम पर स्थित दुग्गल फार्म में मोबाइल टावर लगाने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और मोबाइल टावर लगाने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा.
मोबाइल टावर के विरोध में इलाके के छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में पकड़े पोस्टर पर लिखा हुआ था कि हमें भी बढ़ने और जीने का अधिकार है. कृपया हमसे वो न छीना जाए. इस दौरान दर्जनों बच्चों ने टावर लगाए जाने के विरोध में नारेबाजी भी की.
दरअसल यह इलाका घनी आबादी वाले क्षेत्र में आता है. यहां दो स्कूल भी है. इलाके के लोगों का कहना है कि बिना एमसीडी की अनुमति के अवैध तरीके से इस टावर को लगाया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय महिलाओं समेत लोगों ने खूब नारेबाजी की. साथ ही नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.