ETV Bharat / state

चांदनी चौक: मेयर अवतार सिंह ने किया प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण - Kinari Bazar Chandani Chowk

किनारी बाजार में प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण मेयर अवतार सिंह ने किया. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Prem Chand Jain Gote Vale chowk
प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:42 AM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक के किनारी बाजार इलाके में प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चांदनी चौक के निगम पार्षद रवि कप्तान ने की.

Kinari Bazar Chandani Chowk
मेयर अवतार सिंह ने किया लोकार्पण

इस अवसर पर अवतार सिंह ने कहा कि ये किनारी बाजार के लिए एक बड़े ही सम्मान की बात है कि इसका नाम प्रेम चंद जैन गोटे वाले के नाम पर रखा गया. इस चौक के नाम से आने वाली पीढ़ी भी उनके बारे में जान पाएगी और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करेगी.

Prem Chand Jain Gote Vale chowk
प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण

पार्षद रवि कप्तान ने कहा-

मेरा और किनारी बाजार का रिश्ता बचपन से है, क्योंकि मेरी पैदाइश इसी इलाके की है. मैं स्व प्रेम चंद जी को निजी तौर पर जानता हूं, वो समाज के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे. उन्होंने समाज में उस समय बहुत सराहनीय काम किया जब लड़कियों को पैदा होने से ही पहले ही उनकी हत्या कर दी जाती थी.

इस अवसर पर पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व निगम पार्षद सुरेखा गुप्ता, भाजपा चांदनी चौक के अध्यक्ष अजय भारद्वाज, मस्जिद हनफिया के इमाम सै. सुलतान अहमद, धर्मेंदर तोमर बब्बू खलीफा, दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, संजय कुमार जैन, सै.इमरान अहमद, सै. फहाद, अर्जुन सूद और इलाके के सभी निवासी, दुकानदार और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

इसके बाद मेयर सरदार अवतार सिंह, निगम पार्षद रवि कप्तान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किनारी बाजार की मस्जिद हनफिया में जाकर इमाम साहब को भी याद किया.

ये थे प्रेम चंद जैन गोटे वाले

स्व. प्रेम चंद जैन गोटे वाले एक प्रमुख समाजसेवी और किनारी बाजार के 40 साल प्रधान रहे हैं. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए हैं, जिसमें कन्या भूर्ण हत्या को रोकने पर भी बहुत काम हुआ. उनका जन्म 1 जनवरी 1938 को चांदनी चौक के किनारी बाजार इलाके में हुआ था. उनका देहांत 3 अगस्त 2011 को हुआ था.

नई दिल्ली: चांदनी चौक के किनारी बाजार इलाके में प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चांदनी चौक के निगम पार्षद रवि कप्तान ने की.

Kinari Bazar Chandani Chowk
मेयर अवतार सिंह ने किया लोकार्पण

इस अवसर पर अवतार सिंह ने कहा कि ये किनारी बाजार के लिए एक बड़े ही सम्मान की बात है कि इसका नाम प्रेम चंद जैन गोटे वाले के नाम पर रखा गया. इस चौक के नाम से आने वाली पीढ़ी भी उनके बारे में जान पाएगी और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करेगी.

Prem Chand Jain Gote Vale chowk
प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण

पार्षद रवि कप्तान ने कहा-

मेरा और किनारी बाजार का रिश्ता बचपन से है, क्योंकि मेरी पैदाइश इसी इलाके की है. मैं स्व प्रेम चंद जी को निजी तौर पर जानता हूं, वो समाज के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे. उन्होंने समाज में उस समय बहुत सराहनीय काम किया जब लड़कियों को पैदा होने से ही पहले ही उनकी हत्या कर दी जाती थी.

इस अवसर पर पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व निगम पार्षद सुरेखा गुप्ता, भाजपा चांदनी चौक के अध्यक्ष अजय भारद्वाज, मस्जिद हनफिया के इमाम सै. सुलतान अहमद, धर्मेंदर तोमर बब्बू खलीफा, दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, संजय कुमार जैन, सै.इमरान अहमद, सै. फहाद, अर्जुन सूद और इलाके के सभी निवासी, दुकानदार और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

इसके बाद मेयर सरदार अवतार सिंह, निगम पार्षद रवि कप्तान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किनारी बाजार की मस्जिद हनफिया में जाकर इमाम साहब को भी याद किया.

ये थे प्रेम चंद जैन गोटे वाले

स्व. प्रेम चंद जैन गोटे वाले एक प्रमुख समाजसेवी और किनारी बाजार के 40 साल प्रधान रहे हैं. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए हैं, जिसमें कन्या भूर्ण हत्या को रोकने पर भी बहुत काम हुआ. उनका जन्म 1 जनवरी 1938 को चांदनी चौक के किनारी बाजार इलाके में हुआ था. उनका देहांत 3 अगस्त 2011 को हुआ था.

Intro:स्व. प्रेम चंद जैन गोटे वाले एक प्रमुख समाजसेवी और किनारी बाज़ार के 40 साल प्रधान रहें हैं। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए हैं। जिसमें कन्या भूर्ण हत्त्या को रोकने पर भी बहुत काम किया। उनका जन्म 1जनवरी 1938 को चाँदनी चौक के किनारी बाज़ार इलाके में हुआ था और उनका देहांत 3अगस्त 2011 को किनारी बाज़ार में ही हुआ। Body:किनारी बाजार
प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण।

नई दिल्ली।
चाँदनी चौक के किनारी बाज़ार इलाक़े के चौक का नाम प्रेम चंद जैन गोटे वाले चौक का लोकार्पण आज उतरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जत्थेदार सरदार अवतार सिंह के करमलों द्वारा किया गया कार्यकर्म की अध्यक्षता चाँदनी चौक के निगम पार्षद रवि कप्तान ने की। स्व. प्रेम चंद जैन गोटे वाले एक प्रमुख समाजसेवी और किनारी बाज़ार के 40 साल प्रधान रहें हैं। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए हैं। जिसमें कन्या भूर्ण हत्त्या को रोकने पर भी बहुत काम किया। उनका जन्म 1जनवरी 1938 को चाँदनी चौक के किनारी बाज़ार इलाके में हुआ था और उनका देहांत 3अगस्त 2011 को किनारी बाज़ार में ही हुआ। इस अवसर पर अवतार सिंह ने कहा की यह किनारी बाज़ार के लिए एक बड़े ही सम्मान की बात है की इसका नाम प्रेम चंद जैन गोटे वालों के नाम पर रखा गया। इस चौक के नाम से आने वाली पीढ़ी भी उनके बारे में जान पाएगीं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करेगीं। इस अवसर पर पार्षद रवि कपतान ने प्रेम चंद गोटे वालों को याद करते हुए कहा की मेरा और किनारी बाज़ार का रिश्ता बचपन से है क्योंकी मेरी पैदाइश इसी इलाक़े की है तो मैं स्व प्रेम चंद जी को निजी तौर पर जानता हूँ वो समाज के प्रति वो हमेशा चिंतित रहते थे की किस प्रकार समाज को आगे ले कर जाया जाए। उन्होंने समाज में उस समय बहुत सराहनीय क्रय किया जब कन्याओं को पैदा होने से ही पहले उसकी हत्या कर दी जाती थी। उन्होंने हर वर्ग और समाज के हर धर्म का सम्मान किया। चाहे किनारी बाज़ार की व्यापारिक समस्या हो या यहाँ के धार्मिक स्थल उन्होंने कभी यह नहीं देखा की यह किस मज़हब के हैं चाहे मंदिर हो या मस्जिद, चर्च हो या गुरुद्वारा उन्होंने कभी इसमें भेद भाव नहीं समझा। किनारी बाज़ार की मस्जिद हनफ़िया के पूर्व इमाम स्व. सै.अहसान अहमद और उनके संबंध और मित्रता इलाक़े के लिए एक मिसाल थे हैं और रहेगें। इस अवसर पर प्रदीप कुमार जैन प्रधान किनारी बाज़ार गोटा जरी वेलफेयर एसोसिएशन,पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व निगम पार्षद सुरेखा गुप्ता, भाजपा चाँदनी चौक के अध्य्क्ष अजय भारद्वाज, मस्जिद हनफ़िया के इमाम सै.सुलतान अहमद, धर्मेंदर तोमर बब्बू खलीफ़ा, दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, संजय कुमार जैन,सै.इमरान अहमद, सै.फहाद, अर्जुन सूद और इलाक़े सभी निवासी, दुकानदार और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। इसके बाद महापौर जत्थेदार सरदार अवतार सिंह निगम पार्षद रवि कप्तान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किनारी बाज़ार की मस्जिद हनफ़िया में जा कर इमाम साहब को भी याद किया।Conclusion:Photos
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.