नई दिल्ली: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली के मायापुरी इलाके में प्रकाश उत्सव नगर कीर्तन निकाला गया. मायापुरी इलाके में 50 साल बाद नगर कीर्तन निकाला गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए.
इस नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय समेत स्थानीय लोग शामिल हुए. प्रकाश उत्सव नगर कीर्तन मायापुरी खजान बस्ती इलाके में लगभग 7 से 8 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए गुरुद्वारे तक पहुंचा. प्रकाश उत्सव नगर कीर्तन में लोग भक्ति में सराबोर होते दिखे. गुरुद्वारा संगत के सदस्यों के मुताबिक मायापुरी इलाके में यह प्रकाश उत्सव, नगर कीर्तन लगभग 50 साल बाद स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से निकाला गया है.