नई दिल्ली: प्रगति मैदान मेट्रो पुलिस ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से एक लाख 25 हजार कैश सहित बैग चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान अशोक नगर के सुनील और मंडोली के कालू उर्फ सुनील के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई रकम से 55 हजार रुपये बरामद किया है.
डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मनी ने जानकारी दी कि नौ अक्टूबर को प्रगति मैदान पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वो उसके मालिक ने मजदूरों को लाने के लिए दिए एक लाख 25 हजार रुपये कैश, कुछ डॉक्यूमेंट्स और कपड़ों वाला बैग लेकर वह कश्मीरी गेट से आनंद विहार जाने के लिए मेट्रो में सवार हुआ था.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर प्रेमिका रखे व्रत, इसलिए पिस्टल लेकर पहुंचा इकतरफा आशिक
शिकायत में उसने जानकारी दी कि जैसे ही वो मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो बदलने के लिए उतरा तभी उसके पास दो लड़के आये और चेकिंग की बात कह कर बैग को प्लेटफार्म पर रखवा लिया और उनमें से एक उस बैग को ले कर चला गया. थोड़ी देर के बाद दूसरा भी अपने साथी की तलाश की बात कह कर वहां से फरार हो गया. उसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मेट्रो की देखरेख में स्पेशल स्टाफ मेट्रो के इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में एसआई अरुण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल राजेश की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. मेट्रो परिसर के एंट्री और एग्जिट के सीसीटीव फुटेज की जांच कर संदिग्ध आरोपियों के बारे जानकारियों को डेवलप कर मेट्रो के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस टीम को तैनात किया. आरोपियों की तलाश में लगातार पुलिस टीम प्रयासरत थी. जिसके बाद 26 अक्टूबर को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से पुलिस ने एक आरोपी सुनील को हिरासत में ले लिया और उसके पास से 25 हजार रुपये बरामद किया.
ये भी पढ़ें: कारोबारियों को बंधक बनाकर साढ़े सात करोड़ की लूट का खुलासा, दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि 30 हजार रुपये उसने बैंक एकाउंट में डिपॉजिट कर दिया, जिसे पुलिस ने रिकवर करते हुए कुल 55 हजार रुपये बरामद किया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर मंडोली में छापेमारी कर उसके साथी कालू को भी हिरासत में ले लिया गया. इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों को कैश रुपयों सहित प्रगति मैदान मेट्रो पुलिस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के हवाले कर दिया है जहां पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर आगे की जाँच और बाकी कैश की बरामदगी में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप