नई दिल्ली: एक तरफ देश में जीनव रक्षक चीजों के मुनाफाखोर कालाबाज़ारी करने वालों ने अमानवीयता की हदें पार कर रहे हैं. वहीं, इस संकट के वक्त में कुछ लोग इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसे ही मदद करोल बाग थाने में तैनात पुलिसकर्मी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अहमद बुखारी ने किया एलान, 14 मई को मनाई जाएगी ईद
करोल बाग के कारोबारी कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों को फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर मदद कर रहे हैं. इस काम में करोल बाग थाने के एक हवलदार संदीप चावला और सिपाही विजेंदर मदद कर रहे हैं. इन दोनों पुलिसकर्मियों के कहने पर कारोबारियों ने पहले 20 कंसंट्रेटर मंगा लिए.
इसके बाद यह कंसंट्रेटर उन घरों में भेजे गए, जिन लोगों को ऑक्सीजन की तुरंत जरूरत पड़ रही थी. इसके बाद इन लोगों ने 10 कंसंट्रेटर बांटने के लिए और मंगाए, जिससे लोगों को बचाया जा सके. जो ठीक हो जाते हैं, वो इन कंसंट्रेटर को वापस कर देते हैं. इसके बाद कंसंट्रेटर किसी दूसरे मरीज को दे देतें हैं.