नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए दिल्ली में 20 हॉट स्पॉट को सील किया गया है. जिसमें नजफगढ़ का दीनपुर इलाका भी शामिल है. यहां पर सीलिंग के बाद पुलिस द्वारा चेकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही है.
दिल्ली के सभी 20 हॉटस्पॉट सील
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कल शाम दिल्ली की उन जगहों को सील करने के निर्देश दिए गए, जहां पर कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इनमें एक इलाका दीनपुर का भी शामिल है जिसे पूरी तरह सील किया गया है.
इस इलाके को सील किए जाने के बाद यहां पर सभी दुकानें, एटीएम और बैंक आदि अगले आदेश आने तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर न निकलने के सख्त आदेश दिए गए हैं.
पुलिस टीम की रात से तैनाती
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस के निर्देश पर पुलिस टीम रात को बैरिकेड लगाकर तैनात है ताकि रात का फायदा उठाकर न तो कोई व्यक्ति इस इलाके में प्रवेश कर सके और न ही कोई यहां से बाहर जा सके.
क्योंकि जिस तरह दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. वैसे-वैसे इस वायरस के और अधिक फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. इसलिए सरकार द्वारा सभी हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील रखने के आदेश दिए गए.
इसके बावजूद जिन जगहों पर भी लोग हॉटस्पॉट का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उन पर दिल्ली पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता हैं.