नई दिल्ली: नारायणा थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो बैंक के अंदर आए लोगों के पर्स और सामान पर हाथ साफ करती थीं. पुलिस ने इनके पास से एक महिला का पर्स बरामद किया है. जिसमें महिला की आईडी प्रूफ, कुछ डाक्यूमेंट्स और कुछ पैसे थे.
रूटीन बैंक चेकिंग कर रही थी पुलिस
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़ी गई दोनों महिलाएं दिल्ली के मुसाफिरखाना इलाके की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया की दोनों महिलाओं को पुलिस ने उस दौरान पकड़ा, जब पुलिस टीम रूटीन बैंक चेकिंग कर रही थी.
चेकिंग के दौरान महिलाओं की ली तलाशी
डीसीपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस नारायणा इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में चेकिंग के लिए अंदर गई. इस दौरान उन्होंने इन दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और जब महिलाओं की तलाशी ली गई तो इनके पास से चोरी का एक पर्स बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.