नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें मांग की गई है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान सभी संसदीय सीटों में उपयोग की गई वीवीपैट वाली ईवीएम से निकली पर्चियों की जांच करने का दिशानिर्देश जारी हो. याचिका में कहा गया है कि 542 लोकसभा सीटों में करीब 373 लोकसभा सीटों में मतदान के डाटा में गड़बड़ियां है.
याचिका हंसराज जैन ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग को सोलह लाख से ज्यादा वीवीपैट वाले ईवीएम खरीदने के लिए सरकार ने तीन हजार एक सौ तिहत्तर करोड़ रुपये दिए थे. ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जा सके.
याचिका में कहा गया है कि कुल मतदान और गिनती किए गए मतों की संख्या में अंतर संदेह पैदा करता है. वीवीपैट पर्चियों की जांच के साथ ही आयोग को ये सुनिश्चित करने का दिशानिर्देश जारी किया जाए कि भविष्य में पर्चियों की भी गिनती की जाए.