नई दिल्ली: दिल्ली के मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के 8/35 औद्योगिक क्षेत्र नियर अंडर पास कीर्ति नगर में विधायक शिवचरण गोयल ने भाजपा शासित MCD के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP की MCD अफसरों द्वारा अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है. औद्योगिक क्षेत्र में बिल्डिंग का सारा मलवा DSIIDC के बड़े नालो में डाल कर जाम कर दिया गया है, जिससे झुग्गी-झोपड़ी में घुटने भर गंदा पानी जाम होने से यहां के निवासियों का जीवन नरकीय बन गया है. उपस्थित लोगों ने भी BJP की MCD मुर्दाबाद के नारे लगाए.
कीर्ति नगर में नाला जाम, लोग परेशान - कीर्ति नगर में नाला जाम से लोग परेशान
दिल्ली के कीर्ति नगर में नाला जाम होने से लोग परेशान है. स्थानीय लोगों ने एमसीडी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के 8/35 औद्योगिक क्षेत्र नियर अंडर पास कीर्ति नगर में विधायक शिवचरण गोयल ने भाजपा शासित MCD के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP की MCD अफसरों द्वारा अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है. औद्योगिक क्षेत्र में बिल्डिंग का सारा मलवा DSIIDC के बड़े नालो में डाल कर जाम कर दिया गया है, जिससे झुग्गी-झोपड़ी में घुटने भर गंदा पानी जाम होने से यहां के निवासियों का जीवन नरकीय बन गया है. उपस्थित लोगों ने भी BJP की MCD मुर्दाबाद के नारे लगाए.