नई दिल्ली: दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह को खोल दिया गया है. कोरोना महामारी के चलते इसके लिए खास तैयारियां की गई है. दरगाह कमेटी के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ अली निजामी ने प्रशासन की ओर से दी गई गाइडलाइंस के बारे मे जानकारी दी.
सैय्यद काशिफ अली निजामी ने बताया कि दरगाह मे सभी दरवाजों पर सैनिटाइजर मशीन लगा दी गई है. हर व्यक्ति को दरगाह मे दाखिल होने से पहले तापमान चेक कराना अनिवार्य होगा.
उन्होंने बताया कि दरगाह में चादर चढ़ाने, फूल चढ़ाने, धार्मिक किताबें पढ़ने और बैठने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए स्टिकर्स लगाए गए हैं.
सैय्यद काशिफ अली निजामी ने बताया कि दरगाह में आने वाले लोगों के लिए सिर्फ जियारत की इजाजत है. लोग आएं, जियारत करें, दुआ करें और वापिस चले जाएं. यहां अब लंगर और कव्वाली के प्रोग्राम पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उन्होंने बताया-
सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए कार्यकर्ताओं को लगा दिया गया है. मस्जिद में सिर्फ नमाज की इजाजत दी गयी है. जबकि वजू करने पर भी प्रतिबंध है. यदि कोई लंगर बांटना चाहता है, तो उसके लिए दरगाह के दरवाजे पर व्यवस्था की गई है.