नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जहां रात के वक्त भी दिन जैसी जगमगाहट होती है. वहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है और लोग खास तौर पर महिलाएं घरों से बाहर निकलने से भी डरती हैं.
तस्वीरें रावता गांव (Rawata Village) के मुंढेला की तरफ जाने वाले रास्ते की हैं, जहां सड़कें भी हैं, बिजली के खंभे (electric poles) भी लगे हैं, पर लाइट (street light) नहीं है. गांव के इस रास्ते पर एक भी लाइट नहीं लगी है, जिस वजह से शाम ढलते ही लोग, खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां बाहर निकले से परहेज करती हैं.
ये भी पढ़ें:- आशा पार्क में बिजली की समस्या, लोग परेशान
लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे (Electric Poles) तो लगा दिए, लेकिन किसी पर एक भी लाइट नहीं लगाई गई. कई बार इसकी शिकायत भी की गई, पर अब तक किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया. यहां रह रहे लोगों का कहना है कि सरकार हमारी इस समस्या पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द यहां पर लाइटें लगवाने के निर्देश देते हुए इस समस्या को दूर करें.