नई दिल्ली: पीसीआर की पुलिस टीम ने ट्रक पर जानवरों को भरकर चोरी छुपे ले जा रहे एक मामले का खुलासा किया है. सेंट्रल दिल्ली के न्यू रोहतक रोड पर पीसीआर के सेंट्रल जोन की टीम ने ट्रक को ट्रैप कर पकड़ लिया, जिसमें काफी संख्या में जानवरों को भरकर ले जाया जा रहा था. डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में SI रामप्रताप, ASI हरिराज व दिलबाग और कांस्टेबल मनीष की पीसीआर की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी.
उसी दौरान लिबर्टी सिनेमा के पास न्यू रोहतक रोड बस स्टैंड के पास उन्हें सूचना मिली कि जानवरों से भरा एक ट्रक पहाड़गंज की तरफ जा रहा है. पुलिस की टीम ने तुरंत उस ट्रक का पीछा करना शुरू किया और उसे फिल्मिस्तान के पास उसे रोक लिया. उसके अंदर से 270 बकरियां और भेड़ें बरामद किए गए.
ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ली
मामले की सूचना तुरन्त देश बंधु गुप्ता रोड थाने को दी गई. वहां से जांच अधिकारी को मौके पर बुलाया गया. थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की पहचान कासिम खान के रूप में की है, जो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है. पकड़े गए ट्रक, भरे हुए जानवर और ड्राइवर को DSPCA ( दिल्ली सोसायटी फ़ॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रूटली टू एनिमल्स) के हवाले कर दिया गया है. आगे की छानबीन के बाद पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि इन भेड़ और बकरियां को कहां ले जाया जा रहा था ?