ETV Bharat / state

मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन: ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, हालत गंभीर

दिल्ली मेट्रो के मंडी हाउस स्टेशन पर शुक्रवार को एक शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगाई. गंभीर रूप से घायल शख्स को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल ने जानकारी दी.

passenger attempts suicide at mandi house metro station in delhi
मंडी हाउस स्टेशन पर युवक ने लगाई मेट्रो के सामने छलांग
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली: मेट्रो की ब्लू लाइन पर बने मंडी हाउस स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह इसकी चपेट में आ चुका था. गंभीर रूप से घायल अवस्था में इस शख्स को उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है. मेट्रो पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंडी हाउस स्टेशन पर युवक ने लगाई मेट्रो के सामने छलांग

ऐसे हुई पूरी घटना

मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल के मुताबिक शाम 6 बजे एक शख्स के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदने की घटना सामने आई. यह शख्स राजीव चौक जाने वाली ट्रेन के लिए प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ा था. जैसे ही ट्रेन वहां पर आई उसने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने ट्रेन के नीचे से निकाला और उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया.

DDA ऑफिसर फ्लैट में रहता है पीड़ित

इस शख्स की पहचान तिलक मार्ग के भगवान दास रोड स्थित डीडीए ऑफिसर फ्लैट्स निवासी जीवतेष पॉल के रूप में की गई है. उसकी उम्र लगभग 22 साल बताई गई है. पुलिस ने मोबाइल के जरिए उसकी पहचान की है. इसके जरिए उसके मामा को पुलिस ने फोन किया जो अस्पताल पहुंच रहे हैं. उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि शख्स में मेट्रो के सामने छलांग क्यों लगाई.

10 मिनट तक बाधित रही मेट्रो

खुदकुशी प्रयास की इस घटना के चलते लगभग 10 मिनट तक ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित रही. युवक को मेट्रो ट्रैक से हटाने के बाद इस लाइन पर मेट्रो सेवा को बहाल किया गया. फिलहाल सामान्य रूप से मेट्रो सेवा इस पर चल रही है.

नई दिल्ली: मेट्रो की ब्लू लाइन पर बने मंडी हाउस स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह इसकी चपेट में आ चुका था. गंभीर रूप से घायल अवस्था में इस शख्स को उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है. मेट्रो पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंडी हाउस स्टेशन पर युवक ने लगाई मेट्रो के सामने छलांग

ऐसे हुई पूरी घटना

मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल के मुताबिक शाम 6 बजे एक शख्स के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदने की घटना सामने आई. यह शख्स राजीव चौक जाने वाली ट्रेन के लिए प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ा था. जैसे ही ट्रेन वहां पर आई उसने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने ट्रेन के नीचे से निकाला और उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया.

DDA ऑफिसर फ्लैट में रहता है पीड़ित

इस शख्स की पहचान तिलक मार्ग के भगवान दास रोड स्थित डीडीए ऑफिसर फ्लैट्स निवासी जीवतेष पॉल के रूप में की गई है. उसकी उम्र लगभग 22 साल बताई गई है. पुलिस ने मोबाइल के जरिए उसकी पहचान की है. इसके जरिए उसके मामा को पुलिस ने फोन किया जो अस्पताल पहुंच रहे हैं. उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि शख्स में मेट्रो के सामने छलांग क्यों लगाई.

10 मिनट तक बाधित रही मेट्रो

खुदकुशी प्रयास की इस घटना के चलते लगभग 10 मिनट तक ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित रही. युवक को मेट्रो ट्रैक से हटाने के बाद इस लाइन पर मेट्रो सेवा को बहाल किया गया. फिलहाल सामान्य रूप से मेट्रो सेवा इस पर चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.