नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली आजाद मार्केट के जंगल वाली मस्जिद में जमीयत उलमा जिला चांदनी चौक की अरकान ए आमला की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में खासतौर से मुसलमानों से डॉक्यूमेंट बनवाने की अपील की.
CAA और NRC के नुकसान पर बात
मीटिंग में मौलाना मोहम्मद मुस्लिम क़ासमी (अध्यक्ष जमीयत उलेमा दिल्ली) ने मौजूदा हालत पर रोशनी डालते हुए CAA और NRC के नुकसान पर बात की. मुफ्ती अब्दुल राजीक ने जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के साथ पुलिस की बर्बरता निंदा की. वहीं मौलाना इंतजार हुसैन ने अनाज मंडी में अग्निकांड की सीबीआई जांच की मांग की.
मीटिंग में कारी असरारुल हक, कारी मोहम्मद आलम, मौलाना अमीर हसन, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना अफरोज, कारी मोहम्मद शहजाद, कारी मोहम्मद वसीम, कारी जुनैद, कारी अशरफ, हाफिज गुफरान नक्शबंदी के अलावा और दूसरे लोगों ने भाग लिया.