ETV Bharat / state

चादंनी चौक: मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की मीटिंग, छात्रों पर हुई बर्बरता की निंदा की - meeting of Majlis-e-Amila of Jamiat Ulama

दिल्ली में जमीयत उलमा अरकान ए आमला की मीटिंग का आयोजन किया गया. जहां मौजूदा हालत पर रोशनी डालते हुए CAA और NRC के नुकसान पर बात की.

Organizing meeting of Majlis-e-Amila of Jamiat Ulama District Chandni Chowk
मीटिंग का आयोजन
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली आजाद मार्केट के जंगल वाली मस्जिद में जमीयत उलमा जिला चांदनी चौक की अरकान ए आमला की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में खासतौर से मुसलमानों से डॉक्यूमेंट बनवाने की अपील की.

जमीअत उलमा जिला चांदनी चौक की मजलिस ए अमिला की मीटिंग

CAA और NRC के नुकसान पर बात
मीटिंग में मौलाना मोहम्मद मुस्लिम क़ासमी (अध्यक्ष जमीयत उलेमा दिल्ली) ने मौजूदा हालत पर रोशनी डालते हुए CAA और NRC के नुकसान पर बात की. मुफ्ती अब्दुल राजीक ने जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के साथ पुलिस की बर्बरता निंदा की. वहीं मौलाना इंतजार हुसैन ने अनाज मंडी में अग्निकांड की सीबीआई जांच की मांग की.


मीटिंग में कारी असरारुल हक, कारी मोहम्मद आलम, मौलाना अमीर हसन, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना अफरोज, कारी मोहम्मद शहजाद, कारी मोहम्मद वसीम, कारी जुनैद, कारी अशरफ, हाफिज गुफरान नक्शबंदी के अलावा और दूसरे लोगों ने भाग लिया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली आजाद मार्केट के जंगल वाली मस्जिद में जमीयत उलमा जिला चांदनी चौक की अरकान ए आमला की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में खासतौर से मुसलमानों से डॉक्यूमेंट बनवाने की अपील की.

जमीअत उलमा जिला चांदनी चौक की मजलिस ए अमिला की मीटिंग

CAA और NRC के नुकसान पर बात
मीटिंग में मौलाना मोहम्मद मुस्लिम क़ासमी (अध्यक्ष जमीयत उलेमा दिल्ली) ने मौजूदा हालत पर रोशनी डालते हुए CAA और NRC के नुकसान पर बात की. मुफ्ती अब्दुल राजीक ने जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के साथ पुलिस की बर्बरता निंदा की. वहीं मौलाना इंतजार हुसैन ने अनाज मंडी में अग्निकांड की सीबीआई जांच की मांग की.


मीटिंग में कारी असरारुल हक, कारी मोहम्मद आलम, मौलाना अमीर हसन, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना अफरोज, कारी मोहम्मद शहजाद, कारी मोहम्मद वसीम, कारी जुनैद, कारी अशरफ, हाफिज गुफरान नक्शबंदी के अलावा और दूसरे लोगों ने भाग लिया.

Intro:आजाद मार्केट के जंगल वाली मस्जिद में जमीयत उलमा जिला चांदनी चौक की अरकान ए आमला की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में खासतौर से मुसलमानों से डॉक्यूमेंट बनवाने की अपील की. और नागरिकता संशोधन बिल का जबरदस्त तरीके से विरोध किया गया. साथ ही पिछले दिनों अनाज मंडी के फिल्मीस्तान सिनेमा के पास लगी एक बिल्डिंग में अग्निकांड में मारे गए मजदूरों की आत्मा को शांति और सीएबी को लेकर हुए प्रदर्शन मे जामिया मिलिया इस्लामिया और एएमयू मैं स्टूडेंट के साथ पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स इसकी दरिंदगी पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की.Body:मौलाना मोहम्मद मुस्लिम क़ासमी ( अध्यक्ष जमीयत उलेमा दिल्ली) ने मौजूदा हालत पर रोशनी डालते हुए सीएबी और एनआरसी के नुक़सानात पर बात की.

मुफ्ती अब्दुल राजीक ने जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के साथ पुलिस की बर्बरता निंदा की.

मौलाना इंतजार हुसैन ने कटरा आत्माराम अनाज मंडी में अग्निकांड की सीबीआई जांच जांच की मांग की.

मीटिंग में कारी असरारुल हक, कारी मोहम्मद आलम, मौलाना अमीर हसन, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना अफरोज, कारी मोहम्मद शहजाद, कारी मोहम्मद वसीम, कारी जुनैद, कारी अशरफ, हाफिज गुफरान नक्शबंदी के अलावा और दूसरे लोगों ने भाग लिया.Conclusion:पहली बाईट :मौलाना मुस्लिम क़ासमी (अध्यक्ष, जमीअत उलमा, दिल्ली )
दूसरी बाईट :Mufti अब्दुल राज़िक़ (नाज़िम, जमीअत उलमा दिल्ली )
मौलाना इन्तिज़ार हुसैन मज़ाहरी (जमीअत उलमा जिला चांदनी चौक )
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.