नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इकबाल के रूप में की गई है और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लूटपाट करने वाले बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि लूटपाट में शामिल इकबाल मूलचंद फ्लाईओवर से होते हुए लेडी श्रीराम कॉलेज की तरफ जाएगा. नोएडा में हुई 65 लाख की लूट में यूपी पुलिस को उसकी तलाश है. इस जानकारी पर देर रात स्पेशल टास्क फोर्स ने जाल बिछाया. रात के समय वह गाड़ी में सवार होकर उधर आया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन वह तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने लगा.
पुलिस की गोली से घायल हुआ इकबाल
पुलिस ने जब उसे घेरने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें से एक गोली उसके पैर में जा लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया. उसे फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी इकबाल के खिलाफ 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके द्वारा की गई लूटपाट की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
65 लाख की लूट में था शामिल
इकबाल पर यूपी पुलिस की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. कुछ दिनों पहले नोएडा में हुई 65 लाख की लूट में वह शामिल रहा है. पुलिस ने उसकी कार एवं एक पिस्तौल उसके पास से जब्त की है.