नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 1841 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in. पर जाकर 15 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इन विभाग के लिए है भर्ती
डीएसएसएसबी ने जारी अपने नोटिस में बताया है कि कुल 1841 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें शिक्षा विभाग के किए म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेशन टीचर, लैब सहायक, सहित कई अन्य पद है. डीएसएसएसबी ने उम्मीदवारों से कहा है कि योग्यता देख कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रूपए का शुल्क सामान्य कैटेगरी के लिए है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
ये हैं रिक्तियों का विवरण
- कुल: 1841 पद
- गैर शिक्षण: 1025 पद
- टीजीटी स्पेशल: 581 पद
- संगीत शिक्षक: 182 पद
- पीजीटी: 47 पद
- टीजीटी कंप्यूटर साइंस: 6 पद
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार नाम, ईमेल आईडी, श्रेणी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उम्मीदवार क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें.
- अब आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क भरें.
- अब फॉर्म सबमिट करें.
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें.
- अंत में फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.