नई दिल्ली: देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत के संचालन को आज एक महीना पूरा हो गया है. 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत को साहिबाबाद से हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया था. पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच नमो भारत का संचालन किया जा रहा है. 17 किलोमीटर के इस प्रायोरिटी क्षेत्र पर कुल पांच स्टेशन है. दूसरे चरण के तहत नमो भारत का दुहाई डिपो से मेरठ साउथ के बीच संचालन होना है.
जानकारी के अनुसार, फरवरी में दुहाई डिपो से मेरठ साउथ के बीच रैपिड रेल फर्राटा भर सकती है. दुहाई से मेरठ साउथ के बीच तेजी से काम चल रहा है. एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक, इस रूट पर 95 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. स्टेशनों के एंट्री एग्जिट बनाने का काम चल रहा है. दुहाई डिपो से मेरठ साउथ के बीच तकरीबन 70 प्रतिशत से अधिक ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. इस क्षेत्र पर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन और सिगनलिंग का काम चल रहा है.
पुनीत वत्स के मुताबिक, ट्रैक बिछाने, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रायल शुरू होंगे. जनवरी-फरवरी तक ट्रायल शुरू होने की संभावना है. 24 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर तेजी के साथ काम चल रहा है. मार्च 2024 तक दुहाई डिपो से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत का संचालन करने का लक्ष्य रखा गया है.
- ये भी पढ़ें: Namo Bharat Rapid Rail: अब डेढ़ घंटे का सफर 45 मिनट में, जानिए, मुरादनगर से आनंद विहार कैसे पहुंचे जल्दी
बता दें, 20 अक्टूबर को नमो भारत का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन कार्यों का हम शिलान्यास करते हैं उनका उद्घाटन भी हम करते हैं. नमो भारत का मेरठ का हिस्सा जब पूरा होगा. उस समय भी आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा.