नई दिल्लीः देशभर के लोग कोरोना वायरस के कारण मुसीबत झेल रहे हैं. वहीं, जालसाज इस महामारी का फायदा उठा रहे हैं. ये जालसाज लोगों की जानकारी हासिल कर उनके बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं.
ऐसे ठगी के कई मामले प्रकाश में आने के बाद न केवल दिल्ली पुलिस, बल्कि गृह मंत्रालय ने भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. वहीं इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
पुलिस को मिली कई शिकायतें
जानकारी के अनुसार पुलिस को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जब लोगों को फोन कर उनसे कोरोना वायरस के बहाने जानकारी मांगी गई है. जालसाज द्वारा कोरोना वायरस की जानकारी के नाम से लिंक भेजे जा रहे हैं. लिंक पर अगर कोई भी शख्स क्लिक करता है, तो उसके मोबाइल में मौजूद तमाम जानकारी जालसाज तक पहुंच जाती है और इसके जरिए जालसाज खातों में सेंध लगा देते हैं.
ऐसे की जा रही ठगी
1. ऑनलाइन फ्रॉड- जाल साज फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को दवा एवं अन्य सामान डिलीवर करने की बात कहकर उनसे बैंक खाते से पैसे ले रहे हैं.
2. टेलीफोन फ्रॉड- जालसाज लोगों को फोन कर बता रहे हैं कि वह उनका रिश्तेदार हैं और अस्पताल में कोरोना के चलते भर्ती हैं. उनसे वह इलाज के नाम पर मदद के लिए रुपए मांगता है.
3. फिशिंग- कई मामलों में यह देखा गया है कि ईमेल या व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी एवं बचाव की जानकारी के नाम पर लिंक भेजे जाते हैं. यह दावा किया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस तरह की जानकारी भेजी गई है. लेकिन जैसे ही इस लिंक पर लोग क्लिक करते हैं, उनके मोबाइल में मौजूद सभी जानकारी जालसाजों के पास चली जाती है और वह इसके जरिए बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं.
ऐसे बरतें सावधानी
1. ईमेल और कोरोना वायरस से संबंधित आ रहे लिंक पर क्लिक ना करें.
2. अपने बैंक से संबंधित जानकारी में कई लेयर का पासवर्ड लगाकर रखें.
3. अपने मोबाइल में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेट करके रखें.
4. अपने परिवार एवं बच्चों को भी इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के बारे में जानकारी दें.
5.कोरोना के नाम पर दान करने से पहले भी उसकी सत्यता के बारे में जानकारी हासिल कर लें, जहां आप दान कर रहे हैं.
6. ठगी का शिकार होने पर तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से करें.