नई दिल्ली: गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार गांधी संकल्प यात्रा निकाल रहे है. इस कड़ी में आज वह उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के संगम विहार में गांधी संकल्प यात्रा निकाली. इस यात्रा में उनके साथ उनके समर्थक व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वह संगम विहार विधानसभा के अलग-अलग इलाकों से गुजरे और खुद अपने हाथों से प्लास्टिक और कूड़ा चुनते हुए नजर आए.
'गांधी की बातों को याद करना जरूरी'
यात्रा के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद रमेश बिधूरी ने कहा कि गांधी जी के 150 वीं जयंती पर उनके बातों को याद करना होगा और उन्हीं के बताए हुए रास्तों पर हम चल रहे हैं. उन्होंने स्वदेशी का संदेश दिया था, जिसको प्रधानमंत्री मोदी मेक इन इंडिया के तहत चला रहे हैं. साथ ही केंद्र की सरकार ने देश के आठ करोड़ महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया. 11लाख टॉयलेट देश भर में बनावाए.
'सड़कों का बुरा हाल राजनीति का नतीजा'
संगम विहार की बदहाल मुख्य दो सड़कों रतिया मार्ग और मंगल बाजार रोड पर उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल सरकार की राजनीति का नतीजा है. यहां के लोग केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने का खामियाजा भुगत रहे हैं. राजनीति के कारण लगातार सालों से दोनों रास्तों को विकास के नाम पर बंद किया गया. जिसकी वजह से संगम विहार के लोगों का जीवन नरकीय हो गया है. लोग इन रास्तों से निकलते वक्त घंटों जाम में फंसे रहते हैं.
केजरीवाल सरकार की मंशा थी कि चुनाव के समय दोनों सड़कों को बनवा दिया जाए ताकि जनता से वोट मिल सके. लेकिन जनता अपने 2 साल की तकलीफों को कैसे भूलेगी यह दोनों सड़कों का बुरा हाल आम आदमी पार्टी के राजनीति का नतीजा है.
संकल्प यात्रा को मिला समर्थन
बता दें कि सांसद रमेश बिधूड़ी 2 अक्टूबर से ही लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में लगातार गांधी संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं. 2 अक्टूबर को इसकी शुरुआत उन्होंने बदरपुर विधानसभा से की. आज उन्होंने संगम विहार विधानसभा में संकल्प यात्रा निकाली इस दौरान उनको बड़ी संख्या में समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला.