ETV Bharat / state

5 साल में एक बार नहीं आए BJP सांसद, गंदगी और बदबू से व्यापारी परेशान - traders

चुनाव के इस गरमा गरम माहौल में ईटीवी भारत की टीम सदर बाजार पहुंची और वहां के व्यापारियों से बातचीत कर इलाके का जायज़ा लिया. इस बार चांदनी चौक मार्किट में साफ-सफाई का मुद्दा सबसे अहम है.

5 साल में एक बार नहीं आए BJP सांसद
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' योजना की पोल खुलती जा रही है. राजधानी दिल्ली के सदर बाज़ार में सैकड़ों लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. इस बार चांदनी चौक मार्किट में साफ-सफाई का मुद्दा सबसे अहम है.

5 साल में एक बार नहीं आए BJP सांसद

मार्केट में नहीं एक भी रेड लाइट नहीं
चुनाव के इस गरमा-गरम माहौल में ईटीवी भारत की टीम सदर बाजार पहुंची और वहां के व्यापारियों से बातचीत कर इलाके का जायज़ा लिया. व्यापारियों ने बेहद ही हैरान करने वाली बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मार्किट में 3 चौक है पर रेड लाइट एक भी चौक पर नहीं. दूसरी सबसे बड़ी समस्या यहां साफ सफाई की है. मार्केट में जहां-तहां कूड़ा पड़ा हुआ रहता है.

यहां के व्यापारियों को सब कुछ मैनेज करना पड़ता है. साफ-सफाई से लेकर ट्रैफिक तक. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को बोलो तो कहते हैं स्टाफ की कमी है. व्यापारियों ने शिकायती लहजे में कहा कि जब निगम और पुलिस में रेड लाइट लगवाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा यदि जगह मैप में ही नहीं है तो कैसे लगा दें.

5 साल से नहीं आए सांसद
यहां के कुतुब पार्किंग के पीछे 300 के झुग्गियां है जिनमें रहने वाले लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. व्यापारियों का कहना है कि यहां वोट शेयर कम है इसलिए उनकी कोई नहीं सुनता. जीएसटी ओर नोट बंदी की वजह से पहले ही थोक व्यापार खत्म हो गया है रिटेल में भी बहुत कम ग्राहक आते है.

इनका कहना था कि रोज किसी न किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है. जेबें कट जाती हैं. व्यापारियों का कहना है कि 5 साल पहले डॉ हर्षवर्धन हमसे मिलने आए थे कहा कि समस्या का समाधान करेंगे लेकिन उसके बाद ना तो वो आए और ना ही समाधान हुआ.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' योजना की पोल खुलती जा रही है. राजधानी दिल्ली के सदर बाज़ार में सैकड़ों लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. इस बार चांदनी चौक मार्किट में साफ-सफाई का मुद्दा सबसे अहम है.

5 साल में एक बार नहीं आए BJP सांसद

मार्केट में नहीं एक भी रेड लाइट नहीं
चुनाव के इस गरमा-गरम माहौल में ईटीवी भारत की टीम सदर बाजार पहुंची और वहां के व्यापारियों से बातचीत कर इलाके का जायज़ा लिया. व्यापारियों ने बेहद ही हैरान करने वाली बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मार्किट में 3 चौक है पर रेड लाइट एक भी चौक पर नहीं. दूसरी सबसे बड़ी समस्या यहां साफ सफाई की है. मार्केट में जहां-तहां कूड़ा पड़ा हुआ रहता है.

यहां के व्यापारियों को सब कुछ मैनेज करना पड़ता है. साफ-सफाई से लेकर ट्रैफिक तक. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को बोलो तो कहते हैं स्टाफ की कमी है. व्यापारियों ने शिकायती लहजे में कहा कि जब निगम और पुलिस में रेड लाइट लगवाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा यदि जगह मैप में ही नहीं है तो कैसे लगा दें.

5 साल से नहीं आए सांसद
यहां के कुतुब पार्किंग के पीछे 300 के झुग्गियां है जिनमें रहने वाले लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. व्यापारियों का कहना है कि यहां वोट शेयर कम है इसलिए उनकी कोई नहीं सुनता. जीएसटी ओर नोट बंदी की वजह से पहले ही थोक व्यापार खत्म हो गया है रिटेल में भी बहुत कम ग्राहक आते है.

इनका कहना था कि रोज किसी न किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है. जेबें कट जाती हैं. व्यापारियों का कहना है कि 5 साल पहले डॉ हर्षवर्धन हमसे मिलने आए थे कहा कि समस्या का समाधान करेंगे लेकिन उसके बाद ना तो वो आए और ना ही समाधान हुआ.

स्वच्छ भारत की दिल्ली के सदर बाजार में उड़ रही दज्जियाँ सैकड़ो की संख्या में लोग खुले में जाने को मजबूर. मार्किट में साफ सफाई का मुद्दा सबसे अहम , तीनो चौराहे पर नही है कोई रेड लाइट , जीएस टी के बाद व्यापार हुआ आधा।

चुनाव के इस गरमा गरम माहौल में जब ईटीवी भारत  की टीम सदर बाजार  में वहाँ के व्यापारियों से बात करने पहुँची तोह कुछ बेहद हैरान करने वाली  बातें पता चली जैसे मार्किट में 3 चौक है कुतुब चौक,सदर थाना चौक पर रेड लाइट नही है यहां तक कि ट्राफिक को कंट्रोल करने के लिए कर लिए यहाँ पर ट्रैफिक पुलिस भी नही है । दूसरी सबसे बड़ी समस्या यहां साफ सफाई की है मार्किट में जहाँ तहाँ कूड़ा पड़ा हुया है कोई भी साफ सफाई करने नही आता , व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने उस मार्किट को अकेला  छोड़ा हुआ है यहाँ कोई नही आता है। यहाँ हमे सब कुछ मैनेज करना पड़ता है साफ सफाई से लेकर ट्रैफिक तक पुलिस को बोलो तोह कहते है स्टाफ की है, जब निगम और पुलिस में रेड लाइट लगवाने के लिए कहा तोह उन्होंने कहा यदि जगह मैप में ही नही है तोह कैसे लगा दे . केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत की यहाँ खुले आम धज्जिया उड़ती दिख जायेंगी यहाँ कुतुब पार्किंग के पीछे 300 के आस पास झुग्गियाँ है जिनमे रहने वाले लोग  पार्किंग में खुले में जाते है पूरी पार्किंग गंदगी से भरी पड़ी है 800 गाड़ी की पार्किंग है लेकिन सिर्फ 80 पार्क होती है बाकी सारी जमीन एम की दी के पास है 720 गाड़ी की पार्किंग की  ,जो यहां शौचालय है भी बस कहने को बड़ा है उसका देख रेख सही ढंग से नही हो रही है । गंदगी से सड़ा पड़ा है । व्यापारी लोग कहते है यहां की कोई नही सुनता जी क्योंकि यहाँ का वोट शेयर कम है , जीएसटी ओर नोट बंदी की वजह से पहले ही थोक व्यापार खत्म से हो गया है रिटेल में भी बहुत कम ग्राहक आते है , रोज किसी न किसी का मोबाइल चोरी हो जाता जेब कट जाती है पुलिस भी कुछ नही करती वादों के अलावा सिर्फ यही कहती है स्टाफ नही है , एक अगर सीवर की भी प्रॉब्लम होती है योह हमे खुद करवाना होता है एम सीडी से अपेक्षा नही रख सकते जी ।

कुलमिलाकर देखा जाए तो व्यापारियों का कहना है कि 5 साल पहले डॉ हर्षवर्धन हमसे मिलने आये थे कहा कि समाधान करेंगे लेकिन उसके बाद से न तोह वो आये और न ही समाधान हुआ हमारी समस्याओं का, वादों से अब काम नही चलेगा जो भी हमारी मार्किट के विकास के लिए कार्य करेगा वोट उसी को मिलेगा 

Last Updated : Apr 28, 2019, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.