नई दिल्लीः दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नायजीरियनों कि पकड़ के लिए पुलिस लगातार जांच और पूछताछ कर रही है. मोहन गार्डेन पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है. यह निहाल विहार के चंदर विहार इलाके में किराए पर रह रहा था.
डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार मोहन गार्डेन पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार और कॉन्स्टेबल नरेश कुमार की टीम ने बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान नाइजीरिया के Karim उर्फ़ Ego Bumma Nw Adoke के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में करीब साढ़े 11 करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने इलाके में घूम रहे नाईजीरियन से वेरिफिकेशन के दौरान पासपोर्ट और वीजा की मांग की, लेकिन ये कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाया. पुलिस द्वारा पर्याप्त समय देने के बाद भी आरोपी कोई भी डाक्यूमेंट्स नही दे पाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14-A फॉरेनर्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप